कलर्स पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी नाइटस विथ कपिल के सेट पर आग लग जाने से नुकसान झेल रहे कपिल शर्मा की मदद के लिए लता मंगेशकर और शाहरुख खान ने पेशकश की है। कपिल शर्मा ने कहा कि लता जी ने मुझे अभी हाल ही में फोन किया था और मुझसे पूछा है कि तुम्हें किसी चीज की जरूरत है तो बताओ। उन्होंने मुझसे पूछा है मैं तुम्हारे लिए क्या मदद कर सकती हूं। यह मेरे लिये बहुत बड़ी बात है।
कपिल ने बताया कि शाहरुख खान, रोहित शेट्टी और इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझे फोन किया है और मदद की पेशकश की है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में कॉमेडी नाइट विथ कपिल के सेट पर आग लग गई थी। कपिल शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। इस सिलसिले में अभी जांच की जा रही है। कपिल का ये शो काफी हिट है। अब तक इस शो में शाहरुख, दीपिका, अनिल कपूर जैसे बड़े स्टार हिस्सा ले चुके हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 30, 2013, 06:18 IST