अभय देओल ने बहुत दिनों बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है. वापसी भी ऐसी कि उन्होंने पूरे बॉलीवुड को एक सिरे से लताड़ दिया है. अभय ने गोरापन बढ़ाने वाली क्रीमों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ दी है.
अभय ने अपने फेसबुक पेज पर कई हीरो-हीरोइनों के उन विज्ञापनों की फोटो डाली हैं जो भारतीय रंग को नीचा दिखाते हुए गोरापन बढ़ाने का दावा करते हैं. इन विज्ञापनों में शाहरुख खान, सोनम कपूर, विद्या बालन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम जैसे कई कलाकारों के विज्ञापन शामिल हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री नंदिता दास काफी समय से गोरेपन के पीछे पागल समाज के खिलाफ लड़ रही हैं. उनका मूवमेंट है 'स्टे अनफेयर, स्टे ब्यूटीफुल.' इसके हवाले से अभय ने हाल में रंगभेदी टिपण्णी करने वाले सांसद तरुण विजय पर कटाक्ष किया है.
कुछ अपवादों की खुल कर तारीफ भी की
अपने फेसबुक पोस्ट में अभय ने एक अखबार का लिंक भी साझा किया जिसमें उन कलाकारों का जिक्र था जिन्होंने गोरेपन की क्रीमों के प्रचार से इनकार कर दिया था. इस लिंक के साथ अभय ने लिखा कि मेरी इंडस्ट्री में हर कोई गैर-जिम्मेदार नहीं है.
इस पोस्ट में कंगना रनौत, रणबीर कपूर और रणदीप हुडा का जिक्र भी था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhay deol, Bollywood, Entertainment
FIRST PUBLISHED : April 12, 2017, 21:41 IST