की फिल्म 'फन्ने खां' का एक रॉकिंग नंबर रिलीज कर दिया गया है. 'जवां है मुहब्बत' नाम से आया ये गाना साल 1946 में आई फिल्म 'अनमोल घड़ी' के गाने का रीमेक है. इस नए वर्जन में ऐश्वर्या राय को रॉकस्टार की तरह दिखाया गया है. 'ऐ दिल है मुश्किल' में अपने अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने के बाद ऐश्वर्या इस गाने से सुर्खियां बटोरने आ गई हैं.
नीली आंखों वाली इस हसीना की स्टाइलिश परफॉर्मेंस की एक झलक फिल्म ट्रेलर में भी दिखाई गई थी. नौशाद के इस एवरग्रीन गाने के नए बोल इर्शाद कामिल ने लिखे हैं. वहीं इसे नए अंदाज में परोसा है सुनिधी चौहान ने. ऐश्वर्या की जबर्दस्त परफॉर्मेंस की बात करें तो इसे स्टार कोरियोग्राफर फ्रैंक गैट्सन जूनियर ने कोरियोग्राफ किया है. फ्रैंक बेयोंस, रिहाना, जेनिफर लोपेज जैसे पॉप स्टार्स को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. उन्होंने 'फन्ने खां' के दो गाने कोरियोग्राफ किए हैं.
फिल्म में ऐश्वर्या के रोल के बारे में बताते हुए डायरेक्टर अतुल मांजरेकर ने कहा, ऐश्वर्या फिल्म में एक डीवा, सिंगिंग स्टार के किरदार में हैं. वह नंबर वन सिंगर हैं. इस गाने में उन्हें देशभर के टूर में परफॉर्म करते दिखाया गया है. Everybody's Famous की रीमेक कही जा रही ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होनी है. इस म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पिता के रोल में हैं जो अपनी बेटी के बड़ा सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2018, 08:21 IST