होम /न्यूज /मनोरंजन /कांबली की पत्नी ने इस सिंगर के पिता पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप

कांबली की पत्नी ने इस सिंगर के पिता पर लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप

विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया (फाइल फोटो)

विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया (फाइल फोटो)

बता दें कि इस मामले में अंकित तिवारी के परिवार ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ शि ...अधिक पढ़ें

    सिंगर अंकित तिवारी के पिता और विनोद कांबली की पत्नी के बीच हुए विवाद में एक नया ट्विस्ट आया है. विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया का आरोप है कि अंकित के पिता ने उन्हें गलत तरीके से छुआ और साथ ही अभद्र कमेंट भी पास किए. इसके बाद जो मैंने किया वह सही था. उसके बेटे आकर मुझसे बहस करने लगे और हमने इस मामले में FIR दर्ज करा दी है.

    अब एक तरफ एंड्रिया ये बयान दे रही हैं. वहीं अंकित के पिता राजेंद्र तिवारी का कहना है, "कल एक महिला ने मुझपर उसे छूने का आरोप लगाया और मुझ पर हाथ उठाया. मैंने इस घटना के बारे में अपने बेटों को बताया. महिला और उसके पति विनोद कांबली ने झगड़े की शुरुआत की. उन्हें सार्वजनिक तौर से माफी मांगनी चाहिए. हम इस केस को आगे लेकर जाएंगे."






    बता दें कि इस मामले में अंकित तिवारी के परिवार ने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अंकित के भाई अंकुर का कहना था, "रविवार के दिन मॉल में भीड़ थी. मेरे पिता बेटी को गेमिंग जोन से फूड कोर्ट ला रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. मेरे पिता को पता भी नहीं चला कि उनका हाथ किसी से टच हो गया है. इसके बाद मेरे पिताजी को मुंह पर मुक्का पड़ा. इसके बाद वो फूड कोर्ट आए और उन्होंने मुझे बताया. मैं कांबली के पास बात करने गया तो कांबली ने मेरे साथ भी धक्का-मुक्का की और कांबली की बीवी ने मुझे मारने के लिए सैंडिल निकाल ली."

    यह भी पढ़ें:

    जब 14 साल की उम्र में शराब ने तोड़ा था टॉम क्रूज़ का 'फादर' बनने का सपना! 

    Tags: Ankit Tiwari, Vinod kambli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें