को हाल ही कुछ फैन्स की बदतमीजी का सामना करना पड़ा. फैन्स की इस हरकत की वजह से कटरीना कैफ काफी अपसेट भी दिखीं. यह घटना कनाडा के वेंकूवर शहर में हुई.
कटरीना की इस जल्दबाजी की वजह से कुछ फैन्स उनके लिए हूटिंग शुरू कर देते हैं. इनमें महिला फैन्स की आवाज ज्यादा सुनाई देती है. इतने में भीड़ से एक आवाज आती है 'हम तुम्हारे साथ तस्वीर नहीं क्लिक करवाना चाहते' बार-बार इसी तरह की बात सुनने पर कटरीना पीछे मुड़ती हैं. कटरीना के पीछे मुड़ते ही उन्हें बेहतर बर्ताव की सलाह मिलने लगती है.
एक तरफ जहां ये सब चल रहा था. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो कैट के साथ तस्वीर लेने के लिए रुके हुए थे. कटरीना भी आराम से उनके लिए रुकीं और सेल्फी लेकर आगे बढ़ गईं. बता दें कि 'द बैंग' टूर के चलते वह लगातार सफर कर रही हैं. बैक टु बैक शो कर रहीं कटरीना हाल ही में कनाडा गई हुई थीं. परफॉर्मेंस के बाद होटल लौटते वक्त उनके साथ ये बदतमीजी हुई.
'द बैंग' टूर से अलग अगर फिल्मी फ्रंट पर देखा जाए तो कटरीना 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में नजर आए थे. इस फिल्म में
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2018, 10:18 IST