फिल्म गो गोवा गॉन में सैफ अली खान
2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस कॉमिक थ्रिलर फिल्म की सलफता के बाद अब इसके मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट में हमने सैफ अली खान को बॉरिस का किरदार निभाते हुए देखा.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात पर पक्की मुहर लगते हुए ट्वीट किया, 'इट्स ऑफिशियल... सैफ अली खान, कुनाल खेमू और वीर दास 2013 में बनी ज़ोंबी कॉमेडी #गो गोवा गॉन के सीक्वल में एक बार फिर एकसाथ आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके कर रहे हैं.'
वहीं एक एक इंटरव्यू में खुद सैफ ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर जानकारी शेयर की.
IT’S OFFICIAL... Saif Ali Khan, Kunal Kemmu and Vir Das reunite for the sequel of 2013 zombie comedy #GoGoaGone... Directed by Raj Nidimoru and Krishna DK... While the original cast remains the same, there will be an addition to it... Produced by Dinesh Vijan... Starts Feb 2019.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 6 July 2018
.
Tags: Saif ali khan
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज