होम /न्यूज /मनोरंजन /Go Goa Gone 2 : स्टार कास्ट सेम लेकिन इस बार अलग मिशन पर होंगे सैफ़ अली खान

Go Goa Gone 2 : स्टार कास्ट सेम लेकिन इस बार अलग मिशन पर होंगे सैफ़ अली खान

फिल्म गो गोवा गॉन में सैफ अली खान

फिल्म गो गोवा गॉन में सैफ अली खान

एक बार फिर बॉरिस के किरदार में नज़र आएंगे सैफ अली खान.

    2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस कॉमिक थ्रिलर फिल्म की सलफता के बाद अब इसके मेकर्स जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट में हमने सैफ अली खान को बॉरिस का किरदार निभाते हुए देखा.

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात पर पक्की मुहर लगते हुए ट्वीट किया, 'इट्स ऑफिशियल... सैफ अली खान, कुनाल खेमू और वीर दास 2013 में बनी ज़ोंबी कॉमेडी #गो गोवा गॉन के सीक्वल में एक बार फिर एकसाथ आ रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन राज निदिमोरू और कृष्णा डीके कर रहे हैं.'

    वहीं एक एक इंटरव्यू में खुद सैफ ने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर जानकारी शेयर की.


    सैफ ने कहा, 'हम फिल्म ‘गो गोवा गॉन' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. फिल्म के सीक्वल में मैं बॉरिस के ही किरदार में नजर आऊंगा जोकि मैं पहले भी था. लेकिन इस बार मैं एक अलग मिशन पर रहूंगा. सैफ ने कहा, 'राज और डीके का सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब है. फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही दूसरा पार्ट भी मस्तीभरा होगा और यही बात मुझे इस फिल्म की तरफ खींच लाई.' फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए सैफ ने रिवील किया, “कुणाल खेमू और वीर दास इस फिल्म में फिर दिखेंगे.

    इस फिल्म के लिए फरवरी 2019 में शूटिंग स्टार्ट होगी.

    ये भी पढ़ें: 'संजू' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 200 करोड़ से बस इतना पीछे...

    Tags: Saif ali khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें