होम /न्यूज /मनोरंजन /सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म के पोस्टर में दिखे रजनीकांत, क्या है मामला?

सुशांत सिंह राजपूत की इस फिल्म के पोस्टर में दिखे रजनीकांत, क्या है मामला?

सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी

सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी

फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि इसके मुख्य कलाकारों के बीच आपसी तालमेल उतना ही मजेदार रहा होगा जैसा जादू इसकी मूल फि ...अधिक पढ़ें

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने हॉलीवुड फिल्म 'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक का फर्स्ट लुक हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसके बाद आज फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है.

    फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत तथा संजना संघी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म की शूटिंग आज ही से जमशेदपुर में शुरू होगी. पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत, रजनीकांत का मास्क लगाए नज़र अ रहे हैं.

    फिल्म का पोस्टर देखकर लग रहा है कि इसके मुख्य कलाकारों के बीच आपसी तालमेल उतना ही मजेदार रहा होगा जैसा जादू इसकी मूल फिल्म के मुख्य कलाकारों ने बिखेरा था.




    एक बयान के अनुसार, 'फॉक्स स्टार स्टूडियो' की फिल्म की तैयारियां तेजी से हो रही है तथा आउटडोर शूटिंग के लिए इसकी मुख्य जोड़ी का मुंबई आना जाना लगा रहता है. दिग्गज कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं इससे पहले 'रॉकस्टार', 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे' में छोटी भूमिकाएं कर चुकीं संजना पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

    एक इंटरव्यू में सुशांत ने कहा, 'मेंरे और मुकेश के बीच अच्छी समझ है. उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म दी थी और मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उनकी फिल्म में जरूर एक्टिंग करूंगा. यह पहली फिल्म है जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े एक्सेप्ट किया है क्योंकि मैं जानता हूं कि मुकेश एक शानदार डायरेक्टर हैं. और अब जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ ली है, मुझे अपने फैसले पर खुशी है.'

    यह भी पढ़ें:

    ब्रेकअप-पैचअप और सगाई....क्या करने वाले हैं जस्टिन बीबर?

    Tags: Sushant singh Rajput

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें