ये वीडियो माधुरी दीक्षित के फैनपेज पर शेयर किया जा रहा है.
माधुरी दीक्षित वाकई में बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैं. ये वीडियो देखने के बाद तो कोई भी इस बात पर मुहर लगा देगा. हाल ही में डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में उनका गजब का टैलेंट देखने को मिला. कमाल देखिए कि माधुरी को आज तक अपने 20 साल पुराने गाने के ना केवल लिरिक्स बल्कि एक्सप्रेशन भी याद हैं.
शो के दौरान माधुरी ने 1955 में आई फिल्म 'राजा' के गाने 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं' पर परफॉर्मेंस दी. अब परफॉर्मेंस क्या माधुरी ने तो आंखों से ही सारा काम कर दिया. कमाल की बात तो ये है कि इतने सालों बाद भी उन्हें हूबहू सारे एक्सप्रेशन याद थे. अब माधुरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शो पर अपने खूबसूरत लुक्स के लिए मशहूर माधुरी अकसर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होती. वैसे भी दर्शक उन्हें काफी समय से पर्दे पर मिस कर रहे हैं. फिल्मी फ्रंट पर गौर किया जाए तो माधुरी आखिरी बार साल 2014 में फिल्म गुलाब गैंग में नजर आई थीं. इसके बाद 2018 में वह बकेट लिस्ट में नजर आईं. लेकिन यह एक मराठी फिल्म थी. फिलहाल चर्चा में चल रहे प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो उनका नाम 'टोटल धमाल' और 'कलंक' से जोड़ा जा रहा है.
.
Tags: Madhuri dixit
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..