होम /न्यूज /मनोरंजन /प्रिया प्रकाश वारियर हो गई हैं JOBLESS, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

प्रिया प्रकाश वारियर हो गई हैं JOBLESS, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट

प्रिया प्रकाश

प्रिया प्रकाश

सोशल मीडिया पर ऐसा कैप्शन लिखने के बाद फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं प्रिया प्रकाश वॉरियर

    पहली फिल्म रिलीज हुए बिना भी रातोंरात स्टार बन चुकीं प्रिया प्रकाश वॉरियर इन दिनों बेरोजगार हैं. ऐसा किसी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से नहीं कहा जा रहा, बल्कि खुद प्रिया प्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसी पोस्ट लिखी है, जिसे देखकर कोई भी भावुक हो सकता है. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म में को-स्टार रोशन अब्दुल्ला के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''जब आप बेरोजगार घूम रहे होते हैं और कोई एक शख्स आपके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए तैयार हो.''

    इस कैप्शन को पढ़कर नहीं लगता कि प्रिया मजाक कर रही हैं, उन्होंने बेहद गंभीरता से इसे लिखा है. कुछ ही दिन पहले की बात है कि उन्हें सोशल मीडिया पर तरह-तरह के प्रोडक्ट्स के प्रमोशन करने पर करोड़ों के ऑफर भी मिल रहे थे. वह एक वीडियो में विंक करती नजर आई थीं और सेलिब्रेटी बन गई थीं.





    मगर प्रिया प्रकाश के इस कैप्शन को पढ़कर मामला कुछ और ही लग रहा है. बता दें कि जून में ही प्रिया प्रकाश की डेब्यू मलयालम फिल्म रिलीज होने वाली है.

     

    ये भी पढ़ें
    इस बार साइंस लैब में अदाएं बिखेरती दिखीं प्रिया प्रकाश वॉरियर, Video Viral

    Tags: Priya Prakash Varrier

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें