'नाइट एंड फॉग' में वो अभिनेता राहुल रॉय के बेटे की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाती नजर आएंगी. तान्या ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं राहुल के बेटे की प्रेमिका की भूमिका निभा रही हूं. मेरे किरदार का नाम चिरूथा है. यह एक 18 वर्षीय लड़की की कहानी है जिसका उसके प्रेमी ने दुष्कर्म और शोषण किया है. लड़की गर्भवती हो जाती है और समाज के लोग उसे अपनाते नहीं हैं और उसके बाल काटकर उसे गांव के बाहर निकाल देते हैं.'
उन्होंने कहा, 'फिर सफर शुरू होता है कि कैसे वह अपने बच्चे को जन्म देती हैं और बच्चा मर जाता है.' उन्होंने अपने किरदार को मजबूत बताया. वे मानती हैं कि इससे एक महिला की छवि मजबूत होगी.
उन्होंने कहा, 'मुझे राहुल के साथ काम करने में मजा आया. वह एक अच्छे अभिनेता और विनम्र इंसान हैं. वे मेरे लिए स्टार हैं. यह फिल्म के अंदर एक फिल्म है. मैं भाग्यशाली हूं जो इस फिल्म का हिस्सा बनी. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 09, 2018, 12:20 IST