इस वक्त बॉलीवुड की गलियों का हॉट टॉपिक हैं. दोनों के अफेयर की खबरें इस कदर सबके दिमाग में चढ़ी हुई हैं कि पुरानी तस्वीरों और वीडियोज को भी खंगाला जा रहा है. ऐसे में एक पुरानी वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में रणबीर आलिया को लिफ्ट ऑफर करते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो पिछले साल का है. इसमें आलिया और रणबीर किसी फंक्शन से निकलते हुए दिख रहे हैं. आखिर में सबसे मिलकर निकलते हुए रणबीर कहते हैं 'मैं आपको ड्रॉप' कर दूंगा. इस पर आलिया आगे बढ़कर रणबीर की गाड़ी में बैठती हैं और दोनों साथ निकल जाते हैं. आज की सिचुएशन को दिमाग में रखकर देखें तो बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि ये वीडियो पुराना है. क्योंकि दोनों पहले से ही एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं.
इनके अफेयर की खबरें भले ही अब आ रही हैं. लेकिन ये दोस्ती पुरानी है. बता दें कि आलिया रणबीर के साथ इम्तियाज अली की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने जोया अख्तर की 'गली बॉय' की शूटिंग खत्म कर ली है. 'गली बॉय' में उनके साथ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2018, 10:19 IST