सचिन तेंदुलकर फिल्म 'सूरमा' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल ही में दिलजीत दोसांझ की हॉकी लीजेंड संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पहुंचे. फिल्म रिलीज से पहले, 'सूरमा' के निर्माताओं ने मुंबई में यह स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म देखने के बाद सचिन तेंदुलकर न केवल प्रशंसा से खड़े हो गए, बल्कि संदीप सिंह की प्रेरणादायक कहानी पर अपने विचार भी व्यक्त किए.
क्रिकेटर ने कहा, "शानदार फिल्म, यह वास्तव में प्रेरणादायक है. हम सभी हॉकी देख चुके है लेकिन संदीप के साथ ऐसा कुछ हुआ था, मुझे ईमानदारी से यह नहीं पता था. इसलिए, मैं बहुत खुश हूं कि शिव, शाद, दिलजीत और अंगद जिन्हें मैंने एक बच्चे के रूप में बड़ा होते हुए देखा है, उन्होंने फ़िल्म में शानदार काम किया है. यह सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए नहीं बल्कि आम तौर पर सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. मुझे लगता है कि यह एक शानदार कहानी है और इस अद्भुत कहानी के नाते सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए. यह फ़िल्म कभी न हार मारने वाला रवैया दर्शाती है और साथ ही हमें अपने पैरों पर फिर से खड़ा होना सिखाती है."
फिल्म की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया.
A real story portrayed beautifully on reel. @flickersingh's determination to play for India is truly commendable, enjoyed watching #Soorma a lot. My best wishes to the entire cast and crew. @imangadbedi @diljitdosanjh @taapsee
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 12, 2018
.
Tags: Sachin tendulkar