सलमान खान और कटरीना कैफ.
सलमान खान जब भी बोलते हैं दिल खोल कर बोलते हैं. अपने बिंदास अंदाज की वजह से वह दर्शकों के बीच खासे पॉपुलर हैं. अब एक बार फिर उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो के इंटरनेट पर छाने की एक वजह सलमान खान हैं तो दूसरी वजह है कटरीना कैफ लेकर कही उनकी बात.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक रिपोर्टर 15 जुलाई को अपने बच्चे के बर्थडे की बात कहती है. इस पर सलमान कहते हैं मेरी बेबी का बर्थडे 16 जुलाई को है. सबको हंसता देख सलमान तुरंत कहते हैं, 'मैं इस बेबी की बात नहीं कर रहा'.
वैसे सलमान और कटरीना अब भले ही अलग हो गए हों. लेकिन उनके बीच की दोस्ती अब भी बरकरार है. फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के दौरान इनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब देखने को मिलती थीं. उन दिनों तो कटरीना की वजह से सलमान और यूलिया के बीच दरार तक की खबरें आने लगी थीं. लेकिन धीरे-धीरे ये खबरें ठंडी पड़ गईं.
“My baby’s birthday is on July 16”: @BeingSalmanKhan 😭❤️
HE CALLED HER “MY BABY” 😭❤️ pic.twitter.com/j07SiPbKnP
— 👻 (@bestofsalkat) July 6, 2018
.
Tags: Katrina kaif, Salman khan
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज