सलमान खान ने 'दस का दम' के सेट पर एक सवाल के जवाब में सुनाया अपनी मां और पिता का लाजवाब किस्सा.
सोनी टीवी पर आजकल सलमान खान का गेम रियलिटी शो 'दस का दम' प्रसारित हो रहा है. हर एपिसोड के साथ दर्शकों को शो के होस्ट सलमान खान के बारे में नई-नई बातें जानने को मिल रही हैं. सेट पर सलमान मजे कर रहे हैं और उनके पास दर्शकों को सुनाने के लिये अपने सवाल से जुड़ी कोई न कोई कहानी हमेशा होती है. दस का दम के आने वाले एपिसोड में सलमान खान ने ऐसा ही किस्सा सुनाया है. इस एपिसोड में बंगलुरू से अलमस फातिमा और मुंबई से संस्कृति मौजूद थीं. सलमान ने उनसे सवाल किया, 'कितने फीसदी लोग कम से कम एक बार अपनी बीवी को उठाते हैं?'.
इस मजेदार सवाल के बाद, सलमान ने एक मजेदार पर दुखद किस्सा दर्शकों को सुनाया. उन्होंने बताया कि एक बार उनकी मां सीढ़ियों से गिर गईं और उनका पैर टूट गया. 9 फ्रैक्चर आये. इस घटना से घर में मौजूद सभी लोग घबरा गये और उन्हें उठाने के लिये दौड़े. लेकिन जब लोग उन्हें उठाने के लिये पहुंचे तो उन्हें आश्चर्य हुआ. क्योंकि उनकी मां जोर-जोर से हंस रही थीं. इसके बाद उन्होंने अपने पति सलीम खान से उन्हें उठाने की रिक्वेस्ट की लेकिन सलीम खान ने उन्हें उठाने के बजाए, सीधा मना कर दिया और मज़ाक में कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो सीधे उनकी हार्ट अटैक से मौत हो जायेगी. जिसके बाद, तीनों भाई सलमान, सोहैल और अरबाज आये और उन्हें उठाया और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिये ले गये.
.
Tags: Dus ka dum, Salim khan, Salman khan
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप