होम /न्यूज /मनोरंजन /OMG ! डकैत बनकर क्यों घूम रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत?

OMG ! डकैत बनकर क्यों घूम रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत?

फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत का लुक

फिल्म सोनचिड़िया में सुशांत सिंह राजपूत का लुक

सिनेमा के पर्दे पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बन चुके सुशांत सिंह राजपूत, डकैत के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

    बीहड़ और डकैत की ज़िंदगी पर बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' का फर्स्ट लुक जरी किया गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये पोस्टर शेयर किया.

    डायरेक्टर अभिषेक चौबे की फिल्म 'सोनचिड़िया' का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च हो गया है. पोस्टर में सिनेमा के पर्दे पर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बन चुके सुशांत सिंह राजपूत, डकैत के किरदार में नज़र आ रहे हैं. अभी तक सुशांत ने बॉलीवुड में काफी चॉकलेट बॉय टाइप किरदार निभाए हैं. लेकिन ये पहली बार होगा जब सुशांत साइन पर्दे पर डकैत के किरदार में दिखेंगे.

    फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत के आलावा मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी, भूमि पेडणेकर और आशुतोष राणा जैसे एक्‍टर्स नजर आने वाले हैं.




    हालांकि उन्होंने 'एम एस धोनी : दि अनटोल्ड स्टोरी' में अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में एक पल को सभी को यही लग रहा था कि पर्दे पर सच में क्रिकेटर धोनी ही हैं. लेकिन असल में थे सुशांत सिंह राजपूत. ऐसी खबरें आ रही हैं कि धोनी पर बनी इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है.

    अब इस फिल्म के सीक्वल में धोनी के क्रिकेटिंग करियर से अलग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बताया जाएगा. मिड डे में छपी रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में धोनी के आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने का सफर भी दिखाया जाएगा. इसके साथ ही साल 2015 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप तक पहुंचने की कहानी भी दिखाई जाएगी.

    यह भी पढ़ें:
    रणबीर कपूर को नहीं आते इस मशहूर गाने के लिरिक्स, देखें कैसे बदल डाले बोल

    Tags: Entertainment, Sushant singh Rajput

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें