होम /न्यूज /मनोरंजन /अब तक छिपा था सनी लियोनी का ये राज, बायोपिक के ट्रेलर में हुआ खुलासा

अब तक छिपा था सनी लियोनी का ये राज, बायोपिक के ट्रेलर में हुआ खुलासा

इस वेब सीरीज का प्रीमियर 16 जुलाई को होने वाला है.

इस वेब सीरीज का प्रीमियर 16 जुलाई को होने वाला है.

अडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने रियलिटी शो बिग-बॉस के जरिये बॉलीवुड में एंट्री ली. साल 2011 में वह बिग बॉस-5 में नजर ...अधिक पढ़ें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की जिंदगी पर बन रही वेब सीरीज 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर में सनी के परिवार, स्कूल और एक गर्ल नेक्स्टडोर से स्टार बनने तक के सफर की एक झलक दिखाई गई है. इससे आपको सनी की जिंदगी को और नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. जैसे कि कम ही लोग जानते हैं कि सनी पैसों के लिए सुबह अखबार बांटने का काम भी कर चुकी हैं.

    जैसा कि ट्रेलर में कहा गया कि भारत में उन्हें 'प्यार और नफरत लगभग बराबर-बराबर मिला' यह बिल्कुल सटीक तरीके से दिखाया गया है.

    इस वेब सीरीज़ का प्रीमियर 16 जुलाई को होने वाला है. इसमें सनी लियोनी खुद नजर आएंगी. उन्होंने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ ये टीजर शेयर किया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सनी को खूब तरीफ मिल रही हैं.  फिलहाल हर तरफ नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की चर्चा है. सनी की ये वेबसीरीज 'ज़ी-5' ऐप पर शुरू होगी.
    " isDesktop="true" id="1438619" >

    अडल्ट फिल्म स्टार रह चुकीं सनी ने रियलिटी शो बिग-बॉस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री ली. साल 2011 में वह बिग बॉस-5 में नजर आईं. इस शो में एंट्री ने पॉपुलैरिटी के स्तर पर बहुत फायदा पहुंचाया. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस का हिस्सा बनने के 2 दिन में सनी के ट्विटर अकाउंट पर आठ हजार नए फॉलोअर जुड़ गए थे.

    यह भी पढ़ें:

    Go Goa Gone 2 : स्टार कास्ट सेम लेकिन इस बार अलग मिशन पर होंगे सैफ़ अली खान

    Tags: Sunny Leone

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें