विकास बहल ने क्वीन और शानदार जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है. (साभार - आशुतोष)
अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवाने जैसे दिग्गज निर्माता निर्देशकों के समूह फैंटम फ़िल्म्स को एक झटका लगा है.
क्वीन जैसी सुपरहिट और महिला प्रधान फ़िल्म के निर्देशक विकास बहल पर उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है.
मुम्बई मिरर की खबर के मुताबिक फैंटम प्रोडक्शन हाउस की एक महिला एम्प्लॉई ने कंपनी के एचआर को शिकायत की, जिसके अनुसार विकास बहल ने गोवा जाने के दौरान उनसे बदतमीज़ी की.
हाल ही में वेब सीरीज बनाने वाले चैनल टी.वी.एफ के को-फाउंडर अरुणाभ कुमार पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे और अब विकास पर उंगली उठी है.
मुंबई मिरर की ख़बर के अनुसार फैंटम फ़िल्म्स की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिए जाने का आश्वासन दिया गया है और विकास बहल से इस्तीफा मांगा गया है.
इस पूरे मामले पर विकास बहल, अनुराग कश्यप या फैंटम फ़िल्म्स की ओर से सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, हालांकि मुंबई मिरर के मुताबिक विकास ने ऐसी किसी शिकायत या इस्तीफ़े से इंकार किया है, उन्होंने कहा, "हाँ, मैंने इन महिला और गोवा की घटना के बारे में सुना जरूर है लेकिन वो सहकर्मी नहीं, दोस्त हैं और हमने साथ काम किया है. अगर उनको मेरी कोई बात बुरी लगी है तो मैं सामने बैठ कर उनसे बात करूंगा और अगर ज़रुरी हुआ तो माफ़ी मांगूंगा."
.
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के