कमल हासन की फ़िल्म 'विश्वरूप 2' का पहला ऑफ़िशिअल पोस्टर रिलीज़ हो गया है और इस पोस्टर में तिरंगा ओढ़े कमल हासन, घायल दिखाई दे रहे हैं.
यह फ़िल्म 2013 में आई कमल हासन की फ़िल्म 'विश्वरूप' का सीक्वल है और 'विश्वरूप' बॉक्स-ऑफ़िस पर हिट रही थी और उस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में शामिल थी.
कमल हासन ने इस फ़िल्म के लिए बाहुबली से सीख लेते हुए इस फ़िल्म को सभी भाषाओं में एकसाथ रिलीज़ करने का फ़ैसला किया है और यह फ़िल्म हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में एकसाथ रिलीज़ होगी.
कमल हासन कहते हैं, 'कुछ वजहों से फ़िल्म को बनने में देरी हुई लेकिन अब सभी मुश्किलें ख़त्म हो गई हैं.'
ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर करते हुए कमल ने लिखा है, 'मेरे देश और देशवासियों को प्यार.' ज़ाहिर है कि फ़िल्म देशभक्ति की भावना से भरी हुई है.
2013 में आई 'विश्वरूप' एक जासूसी फ़िल्म थी और अब इस फ़िल्म के सीक्वल में अभिनय करने के साथ ही कमल ने फ़िल्म को लिखा भी है और इसका निर्देशन भी किया है.
उनके अलावा इस फ़िल्म में राहुल बोस और पूजा कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि यह फ़िल्म 2017 में रिलीज़ हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kamal haasan, Vishwaroopam
FIRST PUBLISHED : May 03, 2017, 10:17 IST