लोग दिन भर का तनाव दूर करने के लिए टीवी पर
कॉमेडी शो देखना पसंद करते है और ये ही वजह है कि एक वक्त टीवी पर
कॉमेडी शो की बौछार आ गयी थी. जहां हर चैनल पर एक कॉमेडी शो अनिवार्य हो गया था. लेकिन इन दिनों कॉमेडी शो में कमी आई है. कई कारणों से अब टीवी पर कॉमेडी शो की पकड़ फीकी पड़ गयी है. पहले इन कॉमेडी शो में जितना दम होता था अब उनमें वह बात नहीं रही और इसिलए आजकल टीवी के कॉमेडी शो से लोगों ने दूरी बना ली है. साथ ही कई लोग अच्छी कॉमेडी को मिस भी कर रहे हैं.
टीवी से दूरी बनाने के बाद ओटीटी स्पेस माने ओवर द टॉप स्पेस यानि इंटरनेट अब लोगों की पहली पसंद बन गया है. थ्रिलर, रोमांच और सिंगिंग जैसे शो के साथ मनोरंजन करने के बाद, देश की जनता अब ओटीटी स्पेस पर कॉमेडी शो देखने को इच्छुक है. और ओटीटी स्पेस का पहला कॉमेडी शो 'कॉमिकस्तान' उनकी इस मनोकामना को पूरा करने के लिए तैयार है.
अमेजन प्राइम वीडियो अब अपनी नई प्राइम ओरिजिनल सीरीज 'कॉमिकस्तान' के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. देखिये कॉमिकस्तान का ट्रेलर -
भारत देश में स्टैंड-अप कॉमेडी का जन्म हुआ था और ये ही वजह है आज भारत में कई उम्दा स्टैंड-अप कॉमेडियन मौजूद हैं. ये कॉमेडियन अब देश के पहले ऑनलाइन कॉमेडी रियलिटी शो 'कॉमिकस्तान' के साथ दर्शकों को गुदगुदाते हुए नज़र आएंगे.
इस शो को भारत के सात बेहतरीन हास्य कलाकार तन्मय भट, केनी सेबेस्टियन, सपन वर्मा, नवीन रिचर्ड, कनेज सुरखा, कनन गिल और बिस्वा कल्याण रथ एक साथ जज करेंगे.
भारत के अगले बड़े हास्य कलाकार की तलाश में निकला यह कॉमिकस्तान, दर्शकों को आज के दौर के कुछ प्रसिद्ध कॉमेडियन्स के साथ एक हंसी से भरपूर सफ़र पर ले जाएगा. यूनिक, ताजा और चुटकुले के साथ लबालब, यह श्रृंखला आपको हंसी से लोटपोट कर देगी. शो के पहले चार एपिसोड 13 जुलाई को स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होंगे, जिसके बाद साप्ताहिक नए एपिसोड आयेंगे.
यह भी पढ़ें :
जब कॉमेडियन ने सिर्फ एक दर्शक के लिए किया परफॉर्मब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Comedy, Netflix
FIRST PUBLISHED : July 12, 2018, 16:40 IST