बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘रईस’ और ‘काबिल’ एक साथ रिलीज होने के लिए तैयार हैं.
इस बारे में अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि फिल्मों में टकराव हो सकता है, लेकिन इससे सुपरस्टार शाहरख खान के साथ उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ऋतिक की ‘‘काबिल’’ और शाहरख की ‘रईस’ दोनों ही फिल्में 25 जनवरी को रिलीज होंगी.
अभिनेता ने मुंबई में एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘कारोबार एक तरफ होना चाहिए और दोस्ती दूसरी तरफ. ‘रईस’ और ‘काबिल’ बॉक्स ऑफिस पर टकरा सकती हैं, लेकिन इससे दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हमें ऐसी समझ होनी चाहिए.’’
उन्होंने बताया कि फिल्म रिलीज की तारीख साफ हो जाने के बाद शाहरुख और उनकी एक-दूसरे से बात हुई थी.
यह पूछे जाने पर कि तारीख के टकराव से क्या बचा भी जा सकता था. इस पर ऋतिक ने कहा कि उन्हें इससे अच्छी कोई तारीख नहीं मिली और यह अवैध नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Raees, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : January 05, 2017, 19:59 IST