साउथ के अभिनेता सिद्धार्थ (Actor Siddharth) ने कुछ दिन पहले देश को गौरवान्वित करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को लेकर विवादित ट्वीट किया था जिसे लेकर उन्हें जबरदस्त आलोचना का शिकार होना पड़ा. इस मामले में अब उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि अब अभिनेता के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ को चेन्नई पुलिस ने उनके कंट्रोवर्सियल कमेंट को लेकर समन किया है.
साइना के खिलाफ भद्दा ट्वीट करने के मामले सिद्धार्थ को समन
चेन्नई पुलिस के कमिश्नर शंकर जीवल ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा है, ‘एक्टर सिद्धार्थ को बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर उनके विवादास्पद ट्वीट को लेकर तलब किया गया है. क्योंकि हमें इस संबंध में 2 शिकायतें मिली हैं और इस मामले में हम उनसे उनका बयान दर्ज करना चाहते हैं.’ गौरतलब है कि रंग दे बसंती में भगत सिंह का रोल निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाले सिद्धार्थ ने बैडमिंटन खिलाड़ी को लेकर भद्दा ट्वीट किया था जिसके बाद देशभर के लोग अभिनेता को ट्रोल कर गालियां दे रहे थे.
साइना से माफी भी मांग चुके सिद्धार्थ
मामले को ज्यादा तूल मिलने के बाद सिद्धार्थ ने एक और पोस्ट के जरिए साइना नेहवाल ने माफी मांगी थी. उन्होंने अपने माफीनामे में लिखा था- ‘डियर साइना मैं अपने भद्दे मजाक के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं. जो मैंने आपके ट्वीट के जवाब में लिखा था. मैं आपसे कई बातों को लेकर असहमत हो सकता हूं. लेकिन गुस्से या निराशा में भी मैंने जिन शब्दों और लहजे का इस्तेमाल किया, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है. मैं जानता हूं कि मुझमें इससे ज्यादा शालीनता है. अगर किसी मजाक को आपको समझाना पड़े तो समझा जा सकता है कि वो अच्छा नहीं होगा. मैं उस मजाक के लिए आपसे माफी मांगता हूं.’
सिद्धार्थ ने क्यों किया था साइना को लेकर कमेंट
दरअसल, साइना ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुऱक्षा में हुई चूक को लेकर एक पोस्ट जारी किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- ‘कोई देश खुद के सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता है. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता हो जाए. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.’ उनके इसी ट्वीट पर सिद्धार्थ ने भद्दी और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. साइना नेहवाल ने खुद भी सिद्धार्थ के उस विवादित पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता कि उसके कहने का मतलब क्या था? मैं उसको एक एक्टर के रूप में पसंद करती थी लेकिन ये ठीक नहीं था. वो सही शब्दों के जरिए भी अपनी बात रख सकता था. भले ही उन्होंने अपने द्वारा कहे गए शब्दों से माफी मांग ली हो लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ लिहाजा कुछ एक ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जिसके बाद उन्हें समन भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian badminton player, Saina Nehwal