द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो में अपनी फनी टॉक और ग्लैमरस अंदाज से लाखों दर्शकों का दिल जीत चुकी मॉडल चिंकी मिंकी (Chinki Minki) को तो आप जानते ही होंगे. रियल में भी दोनों एक्ट्रेस खुद को चिंकी-मिंकी ही बुलाती हैं लेकिन असली नाम सुरभी और समृद्धि (Surbhi Samraddhi) हैं. ये जुड़वा बहनें (Twins Sister) अपने ग्लैमरस अंदाज और मैचिंग लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वे अपने एक वीडियो की वजह से लोगों का अटेंशन ले रही हैं. दरअसल, हाल ही में इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर पुष्पाः द राइज (Pushpa: The rise 1) के मशहूर आइटम नंबर Oo Antava पर डांस करती दिख रही हैं.
सुरभी समृति का ये आइटम डांस (Pushpa Item Song) काफी वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद आ रहा है. दोनों एक साथ स्टेप कर साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) को टक्कर देती दिख रही हैं. चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Dance) इस वीडियो में एक दम रॉकिंग अंदाज में दिख रही हैं. ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेट के साथ शेड्स लगाए हुए दोनों कमाल के मूव्स दिखा रही हैं. उनके डांस को यूजर्स ववाल और जकाश जैसे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
Oo Antava में सुरभी समृद्धि भी सामंथा की तरह सिजिंलिग मूव्स करते देखी जा सकती है. ऐसा पहली बार नहीं कि इन दोनों ने किसी गाने पर डांस किया है बल्कि इससे पहले भी वे तमाम सॉन्ग पर थिरककर लाखों व्यूज बटोर चुकी हैं. ये दोनों बहनें न सिर्फ दिखने में बेहद गॉर्जियस हैं बल्कि इंडस्ट्री में फैशनिस्टा भी बन गई हैं. इन अमेजिंग ट्विन सिस्टर्स के इंस्टा रील्स आए दिन ही सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं. अब इनका लेटेस्ट वीडियो भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. जुड़वा बहनों के एंटरटेनिंग वीडियो फैंस के फेवरेट बन चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samantha akkineni, The Kapil Sharma Show