होम /न्यूज /मनोरंजन /Ponniyin Selvan के लिए क्रेजी हुआ ये क्रिकेटर, बन गया चोल राजा! नहीं हो रहा मणि रत्नम की PS 2 का इंतजार

Ponniyin Selvan के लिए क्रेजी हुआ ये क्रिकेटर, बन गया चोल राजा! नहीं हो रहा मणि रत्नम की PS 2 का इंतजार

आर अश्विन पर Ponniyin Selvan का खुमार, बन गए चोल राजा! एक दूसरे क्रिकेटर से नहीं हो रहा PS 2 का इंतजार

आर अश्विन पर Ponniyin Selvan का खुमार, बन गए चोल राजा! एक दूसरे क्रिकेटर से नहीं हो रहा PS 2 का इंतजार

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने मणि रत्नम निर्देशित फिल्म 'Ponniyin Selvan' देखी और इसे देखने ...अधिक पढ़ें

टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) फेमस लेखक कल्की के साहित्यिक क्लासिक ‘पोन्नियिन सेलवन’ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हाल ही मं उन्होंने दश के सबसे बड़े निर्देशकों में से एक मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ (Ponniyin Selvan) को देखा और उसे लेकर लंबा पोस्ट लिखा. इसके साथ ही उन्होंने खुद को भी एक चंदेल राजा के रूप में फैंस के समक्ष पेश किया और क्रिकेटर की रील काफी पसंद की जा रही है. फिल्म उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद को ही इसके एक कैरेक्टर में बनकर शूट कराया है और फिल्म को एक compelling watch बताया. इसका मतलब फिल्म बहुत रोमांचक और दिलचस्प है जिसे देखना चाहिए.

आर अश्विन पर Ponniyin Selvan का क्रेज

फिल्म पर अपने विचारों को बयां करते हुए क्रिकेटर अश्विन ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे इस महाकाव्य कहानी ‘पोन्नियिन सेलवन’ के साथ कितनी बार प्यार होगाा. फिल्में एक अच्छे उपन्यास की जगह नहीं ले सकती हैं. हालांकि, लीजेंड मणि रत्नम ने #PS1 को एक compelling watch बनाया है.’ रविचंद्रन अश्विन ने आगे लिखा, ‘बहुत सारे स्टार्स हैं जिन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया है और कुछ यूनीक कैरेक्टर में गहराई को जोड़ा है जो मेरे दिमाग में रहते हैं, जिन्हें कार्थी (वंदियाथेवन), त्रिशा (कुंदवई), ऐश्वर्या राय (नंदिनी) और जयम रवि (अरुनमोज़ी) ग्रेस और एलेन.’

View this post on Instagram

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

Ponniyin Selvan 2 का इंतजार कर रहे क्रिकेटर अभिनव मुकुंद

रविचंद्रन अश्विन के अलावा एक और क्रिकेटर अभिनव मुकुंद (Abhinav Mukund) ने भी एपिक फिल्म पर अपने विचार साझा किए हैं. मुकुंद ने ट्वीट किया, ‘हाल ही #PonniyinSelvan1 आई है, जो मुझे पूरी तरह से पसंद आई है और मुझे इससे प्यार है. भाग 2 के लिए इंतजार नहीं कर सकता. यह एक एक्सीलेंट बैकग्राउंड स्कोर के साथ खूबसूरती से बनाया गई एक मैग्नम ओपस है. कार्थी शानदार हैं लेकिन बाकी सभी अभिनेताओं को भी बेहतर तरह से कास्ट किया गया है.’

Ponniyin Selvan की कहानी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म प्रख्यात लेखक कल्की द्वारा क्लासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है. इसकी शानदार कहानी राजकुमार अरुलमोज़ी वर्मन के शुरुआती जीवन के इर्द -गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा राजा चोजान के रूप में जाने जाने वाले थे, एक तरह से एक हैं. मणि रत्नम द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बुलाए गए पोन्नियिन सेलवन 1 में अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या राय, त्रिशा, कार्थी, जयम रवि, जयरम, पार्थिबान, लाल, विक्रम प्रभु, जयरम, प्रभु और प्रकाश राज जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म देश में अब तक की सबसे महंगी परियोजनाओं में से एक है.

Tags: Mani ratnam, R ashwin, Ravichandra Ashwin

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें