FILE PHOTO
क्रिकेटर युवराज सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच हाल ही में शादी के बंधन में बंध गए हैं. गोवा में युवराज और हेजल ने दोबारा शादी की. इस मौके पर बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुई. लेकिन जिन खास जोड़ियों पर सबकी नजर रही, उनमें शामिल थे- विराट-अनुष्का. विराट और अनुष्का के साथ युवी की शादी में एक क्रिकेटर की और चर्चा हो रही है. ये क्रिकेटर हैं टीम इंडिया के पूर्व स्टार फास्ट बॉलर जहीर खान.
दरअसल, युवी-हेजल की शादी में जहीर खान की लव लाइफ का भी खुलासा हो गया है. माना जा रहा है कि जहीर इन दिनों फिल्म 'चक दे इंडिया' गर्ल सागारिका घाटगे को डेट कर रहे हैं.
जहीर खान के लव अफेयर का खुलासा तब हुआ जब वे एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले गोवा में हुई युवराज सिंह और हेजल की शादी में पहुंचे. फंक्शन में दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली.
जहीर खान के साथ सागारिका घाटगे ने अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. इसमें युवी-हेजल के साथ वाली फोटो भी शामिल है. इस फोटो में वे दोनों काफी करीब दिखाई दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें