अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारार ‘पुष्पाः द राइज’ (Pushpa: the Rise) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर ने भी धमाल मचा दिया है. गाने में अभिनेता के टशन वाले अंदाज के फैन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड व़ॉर्नर (David Warner) भी हो गए और वे खुद को उनके स्टाइल में डांस करने से नहीं रोक पाए. जी हां, वार्नर ने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में दिग्गज क्रिकेटर हूबहू अल्लू अर्जुन के स्टेप्स को कॉपी करते देखे जा सकते हैं.
डेविड वार्नर (David Warner dance) साउथ इंडियन सुपरस्टार के मूव्स को कॉफी कर भारतीय फैंस का दिल जीत रहे हैं. क्रिकेटर का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें वे स्वैग झाड़ते दिख रहे हैं. जिस गाने पर वार्नर डांस कर रहे हैं वो तेलुगू भाषा में हैं और उसके बोल ‘आई बिड्डा इधि ना अड्डा’ (Eyy Bidda Idhi Naa Adda) हैं जो कि तीन सप्ताह पहले 19 नवंबर 2021 को रिलीज हुआ था. क्रिकेटर को भले ही इसके लिरिक्स समझ न आए हों लेकिन डांस उन्होंने बिल्कुल लीड एक्टर की तरह किया है, सिर्फ मूव्ज ही नहीं वार्नर ने अल्लू के गेटअप को भी कॉपी किया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद अब फैंस वार्नर ने एस एस राजमौली की फिल्म RRR के गाने पर भी थिरकने की मांग कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं लगता है क्रिकेटर अल्लू के बड़े फैन हैं जबकि उनके डांस वाले अंदाज को देखकर विराट कोहली हैरान हैं…उन्होंने इस वीडियो पर कमेंट कर पूछा, साथी तुम ठीक तो हो…..इसके बाद इस पर भी हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं.
वार्डर के डांस को देख खुद अल्लु अर्जुन ने भी रियक्ट किया है. उन्होंने लिखा, वार्नर मेरे भाई ‘थगेघे ले’ (Thaggedhe Le)…वहीं रिद्धिमान साहा भी ने भी इस पर फनी रियक्ट दिया है. इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सुकुमार द्वारा निर्देशित पु्ष्पा 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही है और इसमें अल्लू- रश्मिका के अलावा सामंथा भी दिखाई देंगी जो कि एक स्पेशल आइटम नंबर में नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allu Arjun, David warner, Virat kholi