67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) की घोषणा कर दी गई है. इस बार साउथ इंडियन सिनेमा (South Indian Cinema) का दबदबा देखने को मिला. भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के दामाद और दिग्गज एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपने अभिनय का जलवा इस बार बिखेरा है. वहीं मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) की फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. आइए हम आपको बताते हैं कि साउथ सिनेमा में किन फिल्मों और कलाकारों ने 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बाजी मारी है. आपको बता दें कि 67वें फिल्म पुरस्कार कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल की देरी से हो रहे हैं. इन पुरस्कारों को पिछले साल मई के महीने में ही बांटा जाना था.
धनुष का दम, विजय सेतुपति का धमाल
धनुष अपने अभिनय के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. असुरन में उनके लाजवाब अभिनय ने उन्हें नेशनल अवॉर्ड दिला दिया है. धनुष को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'असुरन' (Asuran) के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भोंसले (Bhonsle) फिल्म के लिए धनुष के साथ बेस्ट एक्टर के खिताब को शेयर किया है. दूसरी ओर बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का खिताब साउथ के दिग्गज स्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को 'सुपर डीलक्स' (Super Deluxe) फिल्म के मिला है.
मोहनलाल की फिल्म ने मारी बाजी, महेश बाबू का जलवा कायम
मलयालम सिनेमा के बड़े स्टार मोहनलाल ने भी इस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्टर की मलयालम फिल्म 'Marakkar: Arabikadalinte Simham' को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. मोहनलाल की ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. दूसरी ओर सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'महर्षि' (Maharishi) को पूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिए बेस्ट पॉपुलर फिल्म का खिताब मिला है.
यहां देखिए साउथ सिनेमा से जुड़े पुरस्कारों की पूरी लिस्ट-
बेस्ट एक्टर- धनुष; 'असुरन' के लिए (साथ ही मनोज बाजपेयी, 'भोंसले' फिल्म के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपित (सुपर डीलक्स)
बेस्ट फीचर फिल्म- मरक्कर (मलयालम)
इंदिरा गांधी अवॉर्ड फॉर बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ अ डायरेक्टर- माथुकुट्टी जेवियर (फिल्म 'हेलेन' के लिए)
संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली बेस्ट पॉपुलर फिल्म- महर्षि (तेलुगू)
स्पेशल मेंशन- फिल्म बिरियानी (मलयालम, निर्देशक- साजिन बाबू)
बेस्ट तेलुगू फिल्म- जर्सी (निर्देशक गौतम तिन्नौरी)
बेस्ट तमिल फिल्म- असुरन (निर्देशक वेत्री मारन)
बेस्ट मलयालम फिल्म- काल्ला नोट्टा (निर्देशक राहुल रिजि नायर)
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- आक्शी (निर्देशक मनोज कुमार)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- गिरेश गंगाधरन (जलीकट्टू)
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी- विक्रम मोर (अवाने श्रीमननारयणन)
बेस्ट कोरियोग्राफी- राजू सुंदरम (फिल्म महर्षि)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट- सिद्धार्थ प्रियदर्शन (मरक्कर)
स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड- ओत्था रेरुप्पू साइज 7 (तमिल फिल्म; निर्देशक आर पार्थिपन)
बेस्ट लिरिक्स- प्रभा वर्मा (कोलांबी)
बेस्ट म्यूजिक (सॉन्ग्स)- डी इम्मान (विश्वासम)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत (हेलेन)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सुजीत सुधाकरन और वी साई (मरक्कर)
बेस्ट एडिटिंग- नवीन नूली (जर्सी)
बेस्ट ऑडियोग्राफी- रेसुल पोकुट्टी (ओत्था रेरुप्पू साइज 7)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- नागा विशाल (के डी एंगीरल कारूपुदुरई)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 67th national award, Dhanush, Mohanlal, National Film Awards
FIRST PUBLISHED : March 22, 2021, 18:01 IST