ईडी ने साउथ इंडस्ट्री से जुड़े 12 सदस्यों को नोटिस भेजा है
Drugs Case : चार साल पुराने ड्रग्स केस (Drugs Case) में साउथ (South Film Industry) के कई कलाकारों के नाम की चर्चा है. जिसमें निर्देशक पुरी जगन्नाथ (Director Puri Jagannath), एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) सहित 12 कलाकारों के नाम हैं, जिन्हे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. मामले में पुरी जगन्नाथ से 31 अगस्त को पूछताछ की गई थी. इसके बाद आज एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी हैदराबाद ब्रांच के ईडी (Enforcement Directorate) ऑफिस पहुंची हैं. बता दें पहले खबर थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रकुल प्रीत को पूछताछ के लिए 6 सितंबर को बुलाया है. इसके अलावा राणा दग्गुबाती को 8 सितंबर को, रवि तेजा को 9 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है. ईडी ने साउथ इंडस्ट्री से जुड़े कुल 12 सदस्यों को नोटिस भेजा है.
एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से आज पूछताछ
बता दें कि ईडी ने साउथ इंडस्ट्री के जिन 12 सदस्यों को तलब किया है, उनमें से डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ से 31 अगस्त को पूछताछ की जा चुकी है. अब इस मामले में आज रकुल प्रीत सिंह ऑफिस पहुंची हैं. ड्रग्स केस मामले में बताया जा रहा है कि चार्मी कौर, मुमैथ सहित कुछ और लोगों को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. फिलहाल किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें साल 2017 में तेलंगाना आबकारी और निषेध विभाग ने 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त करने के बाद 12 मामले दर्ज किए थे. साथ ही 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई थी. बाद में इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी विभाग के मामलों में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच शुरू की है. खबरों की मानें तो इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 62 अन्य से पूछताछ हो चुकी है. इसी मामले में साउथ अफ्रीका मूल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ के बाद कई लोगों के नाम का खुलासा हुआ था
.
Tags: Drugs case, ED investigation, Rakul preet singh, South Actress
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज