मुंबईः डायरेक्टर एसएस राजामौली ने जनवरी 2021 में घोषणा की थी कि उनके निर्देशन में बनी अगली फिल्म आरआरआर, 13 अक्टूबर को दशहरा सप्ताहांत के दौरान बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे हैं. उनकी इस घोषणा ने उत्तर और दक्षिण के फिल्म बिजनेस में जैसे अचानक से उत्साह बढ़ा दिया. यह देखते हुए कि एसएस राजामौली ने बाहुबली 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद वापसी की है, जो भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस पीरियड ड्रामा में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण पहली बार एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
पिंकविला में छपी खबर के अनुसार 1900 के दशक में सेट की गई इस फिल्म के निर्माताओं को थिएट्रिकल राइट्स के बदले भारत भर के वितरकों से अत्यधिक ऑफर मिलने लगे हैं. एक बिजनेस सोर्स से पता चलता है कि, ‘आरआरआर टीम को दक्षिणी राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के स्वतंत्र वितरकों से जो प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उनकी कुल राशि 348 करोड़ रुपए है. यह तेलुगु सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी डील होने जा रही है, जिसने बाहुबली 2 के रिलीज़ से पहले के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दक्षिण भाषी राज्यों से लगभग 215 करोड़ रुपए की कमाई की थी.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती नजर आ जाती हैं. अब उन्होंने किसान आंदोलन पर विदेशी कलाकारों के ट्वीट्स पर भी प्रतिक्रिया दी है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुलकर अपनी बात रखी है. सोनाक्षी सिन्हा ने किसान आंदोलन पर विदेशी कलाकारों के ट्वीट को लेकर कई पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए और कहा है कि इन विदेशी कलाकारों को उन बाहरी लोगों की तरह पेश किया जा रहा है, जो देश में अशांति फैलाना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Hollywood, TV