अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की हालत नाजुक, ICU में भर्ती, ब्रिटेन से शूटिंग छोड़ मुंबई पहुंचे एक्टर.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मां अरुणा भाटिया पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही हैं और कथित तौर पर उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, अक्षय कुमार अपनी बीमार मां को देखने के लिए सोमवार की सुबह ब्रिटेन से शूटिंग छोड़कर वापस मुंबई आ गए. बता दें, अक्षय अपनी फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग के लिए यूके गए हुए थे. (पढ़ें पूरी खबर)
मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (Carry Minati) पर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने कैरी मिनाटी, जिनका असली नाम अजय नागर है, के खिलाफ डीसीपी (उत्तरी दिल्ली), सिविल लाइन में एक शिकायत दर्ज करवाई है. गौरव ने कैरी मिनाटी के खिलाफ महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में सेक्शन 54A509/293/IPC, सेक्शन 3/6/7 और सेक्शन 67 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. (पढ़ें पूरी खबर)
टीवी की दुनिया के जाने-माने एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) को पापा बने कुछ वक्त ही हुआ है. फैंस चाहते थे कि वे अपने बेटे सूफी (Nakuul Mehta Son Sufi) की तस्वीर लोगों के सामने लाए. आखिर एक्टर ने अपने फैंस की बात सुन ली है. उन्होंने अपने सात महीने के बेटे सूफी का एक वीडियो (Nakuul Mehta son video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्टर के बेटे की क्यूटनेस पर हर कोई फिदा हो गया है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स उनके बेटे को आशीर्वाद दे रहे हैं. कई फैंस सूफी को तैमूर से ज्यादा क्यूट बता रहे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को अकसर अपने गर्ल्स गैंग के साथ हैंगआउट करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों के बच्चे भी मांसियों के साथ काफी क्लोज हैं. दोनों एक दूसरे का खुलकर सपोर्ट करती हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी बहन अमृता ने साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों बहने मस्त मौला अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन मथारू (Jasleen Matharu ) उन सेलेब्स में से एक थीं, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (late actor Sidharth Shukla) के घर पर शोक व्यक्त किया. घर लौटने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिवंगत अभिनेता के घर पर दिल दहला देने वाले माहौल का जिक्र किया था. एक्ट्रेस का ये अपडेट सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गया. जसलीन का ये वीडियो देख कई यूजर ने उनका मजाक उड़ाया. उस दौरान एक ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम भी मर जाओ. इस ट्रोल्स और सिद्धार्थ के घर का माहौल देखने के बाद एक्ट्रेस को तेज बुखार हो गया और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. (पढ़ें पूरी खबर)
.
Tags: Entertainment, Entertainment news.
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष