
Entertainment live: BB-14 एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनालिस्ट!
Entertainment Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में गुरुवार को काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.

हाइलाइट्स
एजाज खान के बाद अभिनव शुक्ला बने दूसरे फाइनालिस्ट
काजोल के ग्लैमरस लुक ने बनाया लोगों के दीवाना
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री का Video मचा रहा है धूम, 'शोना शोना' पर डांस वायरल
दिलजीत दोसांझ का कंगना पर किा कटाक्ष
जेल से बाहर आने के बाद आदित्य नारायण के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल जिस बुजुर्ग 'दादी' पर कसा था तंज, अब मिला करार जवाबएक्ट्रेस कंगना रनौत और सिंगर जसबीर जस्सी किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर आमने-सामने आ गए.
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. सुपरस्टार रजनीकांत ने आज अपने सियासी सलाहकार के साथ बैठकर बात की और अब पार्टी का गठन करने का फैसला किया है. 31 दिसंबर को रजनीकांत अपनी पार्टी का गठन करने वाले हैं. रजनीकांत ने इसके साथ अब ये ऐलान कर दिया है कि अब वो सियासत में आने के लिए तैयार हैं.
A political party will be launched in January; Announcement regarding it will be made on December 31st, tweets actor Rajinikanth pic.twitter.com/K2MikOk30I
— ANI (@ANI) December 3, 2020
बिग बॉस 14 से हाल ही में बाहर वाली कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया शो में जाने से पहले ही विवादों में रही हैं. वह शो की भी काफी विवादित और चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं. अब उन्होंने अपने शादी के बारे में एक बयान दिया है, जिसे लेकर बार फिर उनकी चर्चा की जा रही है. कुछ दिन पहले एक होटल चलाने वाले सुमित महेश्वरी नाम के एक शख्स ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया था कि पवित्रा पुनिया उनकी पत्नी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने एजाज खान के साथ अपने रिलेशन और अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने बिग बॉस के घर में हुए अपने अनुभव को भी शेयर किया.
बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह हाल ही में हनीमून से वापस लौटे हैं और उसके तुरंत बाद वह द कपिल शर्मा शो के मेहमान बने. इस मशहूर कॉमेडी शो के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है जो काफी मजेदार है.
लंबे समय बाद हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'कतल करेगी के'. सपना चौधरी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया था और उससे पहले प्रेग्नेंसी के चलते उनके नए गाने रिलीज नहीं हुए. काफी वक्त से फैंस उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.
फोटो
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
प्राचीन China के वो अय्याश राजा, जिनकी सनक के किस्से डराते हैं
Success Story : बचपन में दिव्यांगों को पढ़ाया, कमजोरों को हक दिलाने शुरू किया हकदर्शक स्टार्टअप, अब 12 करोड़ का टर्नओवर