मुंबईः एक्टर सैफ अली खान जल्द ही अली अब्बास जफर की आगामी वेब सीरीज, ‘तांडव’ में एक कट-थ्रोट पॉलिटिशियन के रोल में दिखाई देंगे. एक नए इंटरव्यू में, सैफ ने इस बारे में बताया कि वे रोल के लिए सही विकल्प क्यों थे? सैफ ने एक युवा राजनेता समर प्रताप सिंह का रोल किया है, जो अपने दिवंगत प्रधानमंत्री पिता का अनुसरण कर सत्ता में आने की उम्मीद कर रहे हैं. सैफ ने कहा कि विशेषाधिकार वाले शाही जीनव ने उन्हें इस रोल के लिए तैयार किया है.
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘मैं नई दिल्ली के एक बहुत ही विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग में पला-बढ़ा हूं, मैं समझता हूं कि यदि आप मुझसे किसी राजनेता के विशेषाधिकार प्राप्त राजकुमार की भूमिका निभाने के लिए कह रहे हैं, तो यह रोल स्वाभाविक रूप से मुझे दिया जाएगा, क्योंकि मेरा पालन-पोषण इस तरह से किया गया है. यह बहुत अच्छी कास्टिंग है.’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ विवादों का सिलसिला है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. हाल ही में किसानों ने किसान आंदोलन को बदनाम करने वाले कुछ लोगों को मानहानि का नोटिस भेजा है. आम आदमी पार्टी की मदद से किसानों ने यह कानूनी नोटिस भेजा है. जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल है. किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर कंगना को यह नोटिस भेजा गया है. हालांकि, अपने बयानों को लेकर कंगना पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के निशाने पर आ चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Hollywood, Tollywood
FIRST PUBLISHED : January 10, 2021, 06:43 IST