Entertainment News, 05 July Live Updates: आलिया भट्ट और विजय वर्मा स्टरार 'डार्लिंग्स' का टीजर आउट हो गया है. अक्षय कुमार ने पॉलिटिक्स में जाने से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया दी है. 'खुदा हाफिज 2' को लेकर विवाद हो गया है. इसके मेकर्स ने शिया समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों लंदन में हैं और अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. यह वीडियो आलिया की अपकमिंग नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) से जुड़ा है. फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू के साथ खुद आलिया भी दिखाई देंगी और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म को आलिया के साथ शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को- प्रोड्यूस किया है.
‘डार्लिंग्स’ आलिया भट्ट के मच अवेटेड प्रोजेक्ट्स में एक है और फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली, आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है और अनाउंस किया कि मंगलवार को फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है, “थोड़ी डार्क…थोड़ी कॉमेडी. डार्लिंग्स का टीजर कल आएगा.”
कियारा आडवाणी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनके किसी फैन ने उनके लिए क्रेजी भरी हरकत की है? इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे उनका एक फैन लिफ्ट का इस्तेमाल करने के बजाय उनकी बिल्डिंग की सभी सीढ़ियों पर चढ़ गया. यह मेरे लिए सबसे अजीब चीज थी. मैं ये तो नहीं बताऊंगी कि कौन सी मंजिल है, लेकिन मैं बहुत ऊंची मंजिल पर रहती हूं और वह मुझसे मिलने के लिए मेरे फ्लैट की सभी सीढ़ियों पर चढ़ गया. जब वह आया था तो उसे बहुत पसीना आ रहा था.”
रणवीर और दीपिका की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद जब दोनों अपने करियर के टॉप पर थे तो दोनों ने इटली के लेक कोमो में ग्रैंड वेडिंग की. दोनों की लव स्टोरी के बारे में लोग जानना चाहते हैं. एक बार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने इंस्टा पर लाइव चैट किया था और इस दौरान रणवीर ने स्वीकार किया था कि दीपिका को इंप्रेस करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.
अधिक पढ़ें ...रजत कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘RK/RKAY’ के लिए एक बिल्कुल नए तरह का ट्रेलर पेश करने के बाद, निर्माता दर्शकों के लिए फिल्म का एक दिलचस्प, लेकिन क्वर्की पोस्टर लेकर समाने आए हैं. यह मल्टीफेस्ड पोस्टर एक मजेदार सफर की कहानी दर्शाता है, जो फिल्म में दर्शकों को देखने मिलेगी.
RK/RKAY New Poster: फिल्म ‘RK/RKAY’ को प्रियांशी फिल्म्स (प्रियम श्रीवास्तव और हर्षिता करकरे) द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में रजत कपूर के अलावा मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अब बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) भी असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख डोनेट किए हैं. वहीं अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी ने भी बाढ़ की मार झेल रहे असम की सहायता के लिए 5-5 लाख रुपये दान किए हैं.
शहनाज गिल अपने स्टाइलिस्ट के साथ बातचीत करती है. मेकअप से लेकर के प्यार के बारे में बात करने से लेकर उसके पसंदीदा अंग्रेजी गाने दिखाने तक के बारे में, वीडियो देखने में बहुत मजेदार है और शहनाज़ के कैमरे के पीछे की ज़िन्दगी से भी दर्शक काफी हद तक जान सके हैं.
आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘गजनी’ को पहले साउथ फिल्ममेकर एआर मुरुगादास (AR Murugadoss) ने बनाई थी. इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद आर माधवन थे. माधवन ने जब मना कर दिया तो इस फिल्म के लीड एक्टर सूर्या बने थे.
छवि मित्तल (Chhavi Mittal) अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ब्रेस्ट कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में अपडेट साझा करती आई हैं. लेकिन, हाल ही में जब अभिनेत्री ने कैंसर सर्जरी पर अपना दर्द बयान करने वाला पोस्ट शेयर किया तो एक यूजर ने मित्तल की पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की.
गजल गाते हुए दीया मिर्जा (Dia Mirza) का वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए ‘रहना है तेरे दिल में’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके पति वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) की गुजारिश पर उन्होंने यह गजल गाई है.
शादी से जुड़े सवाल पर आलिया का जवाब सुनकर भी आप हंस पड़ेंगे. करण आलिया से पूछते हैं कि शादी के बारे में तुम्हारी ऐसी कौनसी धारणा थी तो शादी करते ही टूट गई. इस सवाल पर आलिया कहती हैं, ‘सुहागरात नाम की कोई चीज नहीं होती, क्योंकि आप बहुत थक चुके होते हैं.’ आप भी देखें ये मजेदार प्रोमो वीडियो.
Koffee With Karan 7 Ranveer Singh Alia Bhatt Promo: कॉफी विद करण के 7वें सीजन में सबसे पहली जोड़ी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नजर आने वाली है. फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) में साथ आने वाली ये जोड़ी इस काउच पर भी काफी मस्ती करती दिखेगी.
जितेंद्र ने खुलासा किया है, ‘गौतम ने 2017 में ये कहानी अपने नाम पर रजिस्टर की थी. हमें ये कहानी एक निर्देशक ने बेहतर करने के लिए दी थी. 2019 में उस निर्देशक को हमारी ये कहानी पसंद आई और उन्होंने मुझे और गौतम को इस कहानी पर साथ में काम करने के लिए बुलाया. हमने 2019 में साथ में मिलकर इस कहानी को रजिस्टर किया. गौतम ने जून, 2020 में राज को ये कहानी बताई और नवंबर, 2020 में राज ने अपनी फिल्म ‘जनहित में जारी’ की घोषणा कर दी.
लेखक जितेंद्र ज्ञानचंदानी (Jeetendra Gianchandani) ने फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) के लेखक राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने इस फिल्म का कॉन्सेप्ट चुराया है. जितेंद्र ज्ञानचंदानी का दावा है कि उन्होंने ये कहानी ‘कॉन्डोम प्यार की पहली शर्त’ टाइटल के साथ गौतम प्रसाद शॉ के साथ मिलकर लिखी थी.
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक नाराज यूजर ने लिखा, “कपड़े खुद पहने और दूसरे संभाले.” एक अन्य ने लिखा, “उस पर शर्म आती है, गुलाम के रूप में हेल्पर का उपयोग करना.” एक ने लिखा, “गरीब व्यक्ति में हमेशा अमीर व्यक्ति का सपोर्ट करने का साहस होता है. लड़के को सलाम.”
नोरा फतेही एक शो के सेट पर पहुंची थीं. इस दौरान पहुंची थीं. उन्होंने गुलाब रंग की एक साड़ी को कैरी हुआ था, जिसका पल्लू काफी लंबा था और नीचे भी जमीन की छू रही थी. जब वह अपनी गाड़ी से निकल रही थीं, तब एक शख्स छतरी लेकर खड़ा था. जबकि उनका सिक्योरिटी गार्ड को दरवाजा खुलते ही पहले नोरा का पल्लू पकड़े हुए देखा गया.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को अपने एक व्यवहार के चलते बुरी ट्रोल होना पड़ा. डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर जाने के दौरान नोरा ने अपनी साड़ी का पल्लू सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ा दिया और वह भीगता हुआ नोरा को वैनिटी वैन तक छोड़ने गया.
दीपिका के साथ स्टेज पर पहुंचे रणवीर ने कहा, ‘मुझे अभी कोंकणी भाषा समझ में आती है और उसका भी एक कारण है जो मैं आपको बताता हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि जब भविष्य में हमारे बच्चे होंगे तो उनकी मां मेरे बारे में कोंकणी में मेरे बच्चों से बता करे.’ रणवीर की ये बात सुनकर यहां बैठे सभी लोग हंसने लगे.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) को अपने एक व्यवहार के चलते बुरी ट्रोल होना पड़ा. डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर जाने के दौरान नोरा ने अपनी साड़ी का पल्लू सिक्योरिटी गार्ड को पकड़ा दिया और वह भीगता हुआ नोरा को वैनिटी वैन तक छोड़ने गया.
फराह खान ने कहा ‘मीका एक बहुत ही सेंसिटिव पर्सन हैं. केवल कोई सुलझी हुई लड़की ही उसे संभाल सकती है. मुझे लगता है कि शादी करने की कोई स्टैंडर्ड एज नहीं होती है, आप तब शादी करिए जब आपको सही शख्स मिल जाए. मैं तो अपनी शादी के पहले ही साल में भाग जाना चाहती थी, क्योंकि एडजस्ट करना काफी मुश्किल था.
आम्रपाली दुबे बीते दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ के चुनाव प्रचार में आजमगढ़ में बिजी थीं. यहां से निरहुआ को जीत दिलाने के बाद अब उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ को लेकर चर्चा में हैं. इसकी शूटिंग गोरखपुर में शुरू भी हो चुकी है.
अक्षय कुमार ने राजनीति में आने के सवाल पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैं फिल्में बनाकर काफी खुश हूं… एक एक्टर के तौर पर मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि सामाजिक मुद्दों को उठायूं. मैं 150 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूज कर चुका हूं और मेरे दिल के सबसे करीब है ‘रक्षा बंधन’. मैं कमर्शियल फिल्में प्रोड्यूज करता हूं जो किसी न किसी सामाजिक मुद्दे पर बात करती हैं. मैं हर साल 3 से 4 फिल्में बना रहा हूं.’
आलिया भट्ट की शक्ल अपनी मम्मी सोनी राजदान से काफी मिलती है. आलिया के एक फैन ने मां-बेटी के इसी लुक को दो फिल्मों से निकालकर एडिट किया है. इस वीडियो में आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और सोनी राजदान की फिल्म ‘मंडी’ में काफी समानता नजर आ रही है. इस वीडियो ने फैंस के अलावा कई सेलेब्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों लंदन में हैं और अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. यह वीडियो आलिया की अपकमिंग नेटफ्लिक्स ऑरिजनल फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) से जुड़ा है. फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू के साथ खुद आलिया भी दिखाई देंगी और यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म को आलिया के साथ शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने को- प्रोड्यूस किया है.
‘डार्लिंग्स’ आलिया भट्ट के मच अवेटेड प्रोजेक्ट्स में एक है और फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली, आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है और अनाउंस किया कि मंगलवार को फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगा. इस वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है, “थोड़ी डार्क…थोड़ी कॉमेडी. डार्लिंग्स का टीजर कल आएगा.”
कियारा आडवाणी से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनके किसी फैन ने उनके लिए क्रेजी भरी हरकत की है? इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे उनका एक फैन लिफ्ट का इस्तेमाल करने के बजाय उनकी बिल्डिंग की सभी सीढ़ियों पर चढ़ गया. यह मेरे लिए सबसे अजीब चीज थी. मैं ये तो नहीं बताऊंगी कि कौन सी मंजिल है, लेकिन मैं बहुत ऊंची मंजिल पर रहती हूं और वह मुझसे मिलने के लिए मेरे फ्लैट की सभी सीढ़ियों पर चढ़ गया. जब वह आया था तो उसे बहुत पसीना आ रहा था.”
रणवीर और दीपिका की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद जब दोनों अपने करियर के टॉप पर थे तो दोनों ने इटली के लेक कोमो में ग्रैंड वेडिंग की. दोनों की लव स्टोरी के बारे में लोग जानना चाहते हैं. एक बार फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने इंस्टा पर लाइव चैट किया था और इस दौरान रणवीर ने स्वीकार किया था कि दीपिका को इंप्रेस करने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी.