Entertainment News, 17 May Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.
Entertainment News Live Updates: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) दुनिया के सबसे टॉप मूवी इवेंट्स में से एक है. इस बार यह भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य जूरी का हिस्सा होंगी. इसके साथ ही वह रेड कार्पेट भी अपने हुश्न का जलवा भी बिखेरेंगी. दीपिका इन दिनों फ्रांस में हैं. इसी बीच फिल्म फेस्टिवल से अदाकारा का पहला लुक सामने आ चुका है. यह लुक तब का है जब वह ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में डिनर लिए जूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंचीं हुई थीं.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए फ्रांस रवाना हो चुकी हैं.
अधिक पढ़ें ...
जब नीना गुप्ता (Neena Gupta) से पूछा गया कि क्या उनके दिमाग में किसी एक्ट्रेस का नाम है, जिसे वह पर्दे पर अपनी बायोपिक में देखना चाहती हैं, इस पर नीना ने कहा, “मेरी राय कोई मायने नहीं रखती. प्रोड्यूसर तय करेगा कि इसके लिए कौन फिट है. मैं इसमें इंटरफेयर नहीं कर सकतीं और मैंने अभी तक इसके बारे में सोचा भी नहीं है.”
अर्जुन कपूर की मां मोना (Mona Shourie Kapoor) एक टीवी धारावाहिक की प्रोड्यूसर थीं. 25 मार्च, 2012 को कैंसर और हाई ब्लड प्रेशर से जूझने के बाद उनका निधन हो गया था. अर्जुन ने दो महीने से भी कम समय बाद 11 मई को ‘इश्कजादे’ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, “जब से मैं एक एक्टर बन गया हूं, मैंने अपने पिता से कभी कुछ नहीं लिया. इससे पहले भी यह जरूरत के सामान तक ही सीमित था. मेरी मां ने हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा. उन्होंने हमें बहुत अच्छी परवरिश दी.” अर्जुन ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें अपने रास्ते में आने वाली हर चीज से निपटने की ताकत दी है.
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, “जब से मैं एक एक्टर बन गया हूं, मैंने अपने पिता से कभी कुछ नहीं लिया. इससे पहले भी यह जरूरत के सामान तक ही सीमित था. मेरी मां ने हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा. उन्होंने हमें बहुत अच्छी परवरिश दी.” अर्जुन ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें अपने रास्ते में आने वाली हर चीज से निपटने की ताकत दी है.
2021 में सुष्मिता सेन ने ‘आर्या’ में अपने परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता. इस सीरीज को 2021 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. पिछले साल क्राइम-थ्रिलर का दूसरा सीजन भी डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था.
2021 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ‘आर्या’ में अपने परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता. इस सीरीज को 2021 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. पिछले साल क्राइम-थ्रिलर का दूसरा सीजन भी डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. इसमें सुष्मिता ने एक शहरी मां की भूमिका निभाई है, जो अपने पति की मृत्यु के बाद एक बिजनेस को कंट्रोल करने और अपने बच्चों को दुश्मनों से बचाने की जिम्मेदारी लेती है.
ऋषि कपूर भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन नीतू कपूर के दिल में वह जिंदा हैं. ऐसा कोई मौका नहीं होता जब वे उन्हें याद नहीं करतीं. गाहे-बेगाहे पुराने दिनों की यादें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.ऋषि कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी ने एक साथ ‘जहरीला इंसान’, ‘जिंदा दिल’, ‘रफू चक्कर’, ‘दूसरा आदमी’, ‘अमर अकबर एंथोनी’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘झूठा कहीं का’, ‘अंजाने में’, ‘धन दौलत’, ‘दो दूनी चार’, ‘बेशरम’ जैसी फिल्मों में काम किया. इनकी पर्सनल केमिस्ट्री फिल्मों में जान डाल देती थी.
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘खेल खेल में’ फिल्म की दो तस्वीरें शेयर की हैं. फिल्म के दो सीन के दौरान ली गई इन थ्रोबैक तस्वीरों में नीतू और ऋषि कपूर दोनों बेहद ही प्यारे लग रहे हैं. नीतू ने इंस्टा स्टोरी पर इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘खेल खेल में’के 47 साल. इसके साथ ही दो हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार भरे दिनों को याद किया.
रवि मल्होत्रा इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म‘खेल खेल में’के प्रोड्यूसर थे और रवि टंडन (Ravi Tandon) निर्देशक थे. 1975 में बनी इस फिल्म में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) लीड रोल में स्टूडेंट की भूमिका में थे. रोमांस से भरपूर इस फिल्म दो गाने बेहद मशहूर हैं. इन गानों को आज भी गाया और सुना जाता है.
बता दें कि वीकएंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं कंगना रनौत से शो के होस्ट कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो और उस पर लिखे मजेदार कमेंट पर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच कंगना की एक तस्वीर और उस पर लिखे कैप्शन को लेकर कपिल ने पूछा कि ये बॉली बिंबो किसे कहते हैं तो कंगना ने जवाब में अपनी जीभ से अपनी नाक छूने की कोशिश करते हुए कहा कि ‘बॉली बिंबो वो होते हैं जो कहते हैं आई कैन टच माय टंग टू माय नोज’.
‘गहराइयां’ एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गईं. कमाल आर खान का ट्वीट अनन्या पांडे के समर्थन में हैं या उनका मजाक उड़ाता हुआ ये समझ से परे है. दरअसल, केआरके ने कपिल शर्मा के शो की क्लिप शेयर कर लिखा ‘यह ठीक नहीं है. कंगना रनौत को इस तरह अनन्या पांडे का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए था..’पूरी उतार दी बेचारी की’.
‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से शो के होस्ट कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो और उस पर लिखे मजेदार कमेंट पर चर्चा कर रहे थे. इसी बीच कंगना की एक तस्वीर और उस पर लिखे कैप्शन को लेकर कपिल ने पूछा कि ये बॉली बिंबो किसे कहते हैं तो कंगना ने जवाब में अपनी जीभ से अपनी नाक छूने की कोशिश.
तारक मेहता का किरदार निभाने वाले कवि और एक्टर शैलेष लोढ़ा अब एक नए शो में नजर आने वाले हैं जिसकी उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है. शो से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये शो एक हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसे शैलेष लोढ़ा होस्ट करते हुए नजर आएंगे.
पिछले 1 महीने से शैलेष ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए शूटिंग नहीं की है और अब खबर है कि शैलेष ने शो पर वापस नहीं लौटने का मन बना लिया है. अब नई खबर ये है कि शैलेष सिर्फ पुराना शो छोड़ा नहीं है, बल्कि अपने नए शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. जी हां, शैलेष लोढ़ा एक बार फिर दर्शकों को टीवी पर हंसाते हुए नजर आएंगे. शैलेष लोढ़ा ने अब सब टीवी का साथ छोड़ शेमारो टीवी का दामन थाम लिया है.
Nikamma Trailer Review: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सालों बाद फिल्म ‘हंगामा 2’ से बॉलीवुड में वापसी की लेकिन ये फिल्म बिलकुल ठंडी साबित हुई. अब शिल्पा एक बार फिर ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dassani) और शिर्ले सेतिया (Shirley Setia) की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का अपकमिंग प्रोजेक्ट नए जमाने की कहानी और रोमांस से भरपूर फिल्म है. रत्ना थापर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है. इस फिल्म में प्रीत कमानी, ईशा सिंह और काव्या थापर हैं. इसकी रिलीज डेट तय कर दी गई है.
RRR Hindi Version: साउथ फिल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद राम चरण (Ram charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म ‘RRR’ Zee5 पर 20 मई को रिलीज किया जाएगा.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Photos) ने अपनी बीटीएस तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. खास बात है कि इन तस्वीरों के जरिए जाह्नवी ने अपनी मेकअप और स्टाइलिश लुक देने वाली टीम को भी इंट्रोड्यूस करवाया है.
तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की. इसमें उन्होंने इंस्टाग्राम बनाम रियलिटी सीरिज की फोटोज को शेयर किया है जो वाकई काफी दिलचस्प हैं. एक तस्वीर में वो मेकअप में दिवा लग रही हैं तो दूसरी तस्वीर में उनकी असल सच्चाई भी नजर आ रही है.
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों से एक ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival 2022) का आगाज फ्रांस में हो चुका है. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) फ्रांस पहुंच चुके हैं. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फ्रांस के सूर्योदय टाइम को दिखाया है.
Entertainment News Live Updates: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) दुनिया के सबसे टॉप मूवी इवेंट्स में से एक है. इस बार यह भारत के लिए बेहद खास होने वाला है. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मुख्य जूरी का हिस्सा होंगी. इसके साथ ही वह रेड कार्पेट भी अपने हुश्न का जलवा भी बिखेरेंगी. दीपिका इन दिनों फ्रांस में हैं. इसी बीच फिल्म फेस्टिवल से अदाकारा का पहला लुक सामने आ चुका है. यह लुक तब का है जब वह ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में डिनर लिए जूरी मेंबर्स के साथ डिनर पर पहुंचीं हुई थीं.
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए फ्रांस रवाना हो चुकी हैं.