कैटरीना कैफ ने समुद्र किनारे दिखाईं अपनी बोल्ड अदाएं
सारा अली खान के साथ हुआ हादसा, मेकअप रूम में एक्ट्रेस के चेहरे पास हुआ बल्ब ब्लास्ट
सारा अली खान के साथ हुआ हादसा, मेकअप रूम में एक्ट्रेस के चेहरे पास हुआ बल्ब ब्लास्ट
Bigg Boss 15 के फिनाले से पहले एविक्ट हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम मोहसिन खान को नहीं मिली कोई धमकी!
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास बेटी के बाद चाहते हैं एक और बेबी
उर्फी जावेद ने 'पुष्पा' के गाने पर किया ऐसा डांस, नेटिजेंस बोले- 'लो बजट सामंथा रुथ प्रभु'
'गुम है किसी...' फेम यश पंडित ने गर्लफ्रेंड महिमा मिश्रा से की शादी
अनुष्का शर्मा ने केपटाउन में उठाया 'डोसा' का आनंद
5 साल की बच्ची ने मां के साथ गाया 'घर मोरे परदेसिया'
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) के साले जेसन वातकिन्स (Jason Watkins) ने 20 जनवरी को अपनी जिंदगी को खुद खत्म करने का फैसला किया और मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया ये सवाल घरवालों के साथ पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ था. रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D’souza) इस खबर के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं, उन्होंने शक जाहिर किया था कि आखिर उनके भाई जेसन ने ये कदम क्यों उठाया होगा. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू की तो पाया कि जेसन वातकिन्स काफी वक्त से डिप्रेशन में थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी जिंदगी को खुद खत्म करने का फैसला किया.
रेमो डिसूजा (Remo D’souza) की बहन लिजेल डिसूजा (Lizelle D’souza) ने बताया था कि मां के निधन के बाद से जेसन वातकिन्स (Jason Watkins)और उनके पिता साथ में मुंबई स्थित फ्लैट में साथ रहते थे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जेसन पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और यही उनके आत्महत्या करने की वजह बनीं.
रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी ने इस केस को आत्महत्या का क्लीयर केस बताया. उन्होंने कहा कि जेसन व्यक्तिगत कारणों से पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे. जेसन की इस तरह मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड कर लेने से हर कोई आश्चर्यचकित था. इस मामले में पुलिस केस दर्ज करके अपने हिसाब से जांच में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले पर अभी पुलिस ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
भाई के मौत के बाद लिजेल डिसूजा ने बताया था कि मां के निधन के बाद से वह बहुत डिप्रेस रहता था. साल 2018 में जब मां का निधन हुआ तो वह बहुत टूट गया था, क्योंकि वह उनके सबसे करीब था. लिजेल ने बताया कि जेसन ने शादी नहीं की थी. आपको बता दें कि जेसन वातकिन्स रेमो डिसूजा के साथ कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके थे. वह रेमो की कई फिल्मों में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.