Entertainment: एक दूजे के हुए वरुण धवन और नताशा दलाल, ये है फर्स्ट फोटो

पति-पत्नी के रूप में वरुण धवन और नताशा दलाल की पहली फोटो.
Varun-Natasha Wedding: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) अब पति-पत्नी बन गए हैं. वेन्यू पर मौजूद एक शख्स के अनुसार, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में अभी भी जारी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 25, 2021, 12:57 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) अब पति-पत्नी बन गए हैं. वरुण और नताशा की शादी शाम को लगभग 6.30 बजे शुरू हुई और रात 10.30 बजे तक संपन्न होने की उम्मीद है. इस बीच समारोह में कपल की फोटो का इंतजार कर रहे मीडिया के लोगों को खाने के पैकेट दिए गए हैं.
विवाह के बाद मुंबई में रिसेप्शन भी दिया जाएगा. मुंबई के एक 5 स्टार होटेल में 2 फरवरी को वरुण और नताशा के दोस्तों और फैमिली के सदस्यों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी की योजना बनाई जा रही है. वरुण और नताशा की शादी समारोह के मेनू में लेबनान, मैक्सिकन और भारतीय व्यंजन शामिल किए गए हैं. हिंदू परंपराओं के अनुसार यह विवाह हो रहा है. इसमें लगभग 40-50 मेहमान उपस्थिति हैं.
पहले दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह शादी 2021 के लिए पोस्टपोन हो गई. दोनों की शादी में वरुण धवन के पिता डेविड धवन प्राइवेसी का खास ख्याल रख रहे हैं. नताशा और वरुण धवन की शादी अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित द मैन्शन हाउस में सात फेरे लेंगे. हाल ही में इन दोनों की मेंहदी की रस्म (Mehndi Ceremony) से पहली फोटो (First Photo) सामने आई थी. वहीं, इंडियन आइडल 2020 का शनिवार के एपिसोड सुभाष घई मेहमान बनकर आए. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने उन्हीं की फिल्मों के गानों को गुनगुनाया और शो का महौल काफी खुशनुमा बना दिया. इस दौरान इंडियन आइडल के सिंगर दानिश ने उनके सामने उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘कर्ज’ का गाना ‘एक हसीना थी और एक दीवाना था’ गया इस गाने को सुनते ही निर्देशक को ऋषि कपूर की याद आ गई. सुभाष इस गाने को सुनकर इस कदर भावुक हुए कि उन्होंने आज की शाम ऋषि कपूर के नाम कर दी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के साथ उनकी दोस्ती 30-40 साल की थी.
विवाह के बाद मुंबई में रिसेप्शन भी दिया जाएगा. मुंबई के एक 5 स्टार होटेल में 2 फरवरी को वरुण और नताशा के दोस्तों और फैमिली के सदस्यों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी की योजना बनाई जा रही है. वरुण और नताशा की शादी समारोह के मेनू में लेबनान, मैक्सिकन और भारतीय व्यंजन शामिल किए गए हैं. हिंदू परंपराओं के अनुसार यह विवाह हो रहा है. इसमें लगभग 40-50 मेहमान उपस्थिति हैं.
पहले दोनों साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह शादी 2021 के लिए पोस्टपोन हो गई. दोनों की शादी में वरुण धवन के पिता डेविड धवन प्राइवेसी का खास ख्याल रख रहे हैं. नताशा और वरुण धवन की शादी अलीबाग के सासवने इलाके में स्थित द मैन्शन हाउस में सात फेरे लेंगे. हाल ही में इन दोनों की मेंहदी की रस्म (Mehndi Ceremony) से पहली फोटो (First Photo) सामने आई थी. वहीं, इंडियन आइडल 2020 का शनिवार के एपिसोड सुभाष घई मेहमान बनकर आए. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने उन्हीं की फिल्मों के गानों को गुनगुनाया और शो का महौल काफी खुशनुमा बना दिया. इस दौरान इंडियन आइडल के सिंगर दानिश ने उनके सामने उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘कर्ज’ का गाना ‘एक हसीना थी और एक दीवाना था’ गया इस गाने को सुनते ही निर्देशक को ऋषि कपूर की याद आ गई. सुभाष इस गाने को सुनकर इस कदर भावुक हुए कि उन्होंने आज की शाम ऋषि कपूर के नाम कर दी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर के साथ उनकी दोस्ती 30-40 साल की थी.