Entertainment News, 26 May January Live Updates: एंटरटेनमेंट जगत में आज काफी कुछ खास है. एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के
Entertainment News Live Updates: करण जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन (Karan Johar’s 50th Birthday Party) के अवसर पर बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद शानदार पार्टी रखी . बॉलीवुड से लेकर टीवी, साउथ के सितारों के साथ-साथ स्टारकिस्ड सहित कई दिग्गज लोग इस पार्टी में शामिल हुए. सलमान खान, कैटरीना कैफ- विक्की कौशल, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, काजोल, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, गौरी खान, ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन, रोहित शेट्टी, फराह खान करीना कपूर मलाइका अरोड़ा, शनाया कपूर के अलावा और भी कई अन्य सितारों को पार्टी में स्पॉट किया गया. करण की बर्थडे बैश की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
वहीं बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), एक्टर कमाल आर. खान (KRK) की बायॉग्राफी को प्रमोट करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि केआरके की बायॉग्राफी ‘कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके’ (Controversial KRK) को अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करते हुए ट्वीट किया है. अमिताभ के इस ट्वीट से भले ही केआरके खुश हो गए , लेकिन बिग बी के फैन उनसे बेहद खफा लग रहे हैं. अमिताभ के ट्वीट पर यूजर्स बिग-बी से एक के बाद एक सवाल कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते दिखाई दिए.
अधिक पढ़ें ...मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कैट मॉस कोर्ट के समक्ष आईं और अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने एंबर हर्ड के दावों को गलत बताया और कहा कि उन्होंने जॉनी पर जो आरोप लगाए हैं, वे गलत हैं. केट ने कहा कि जॉनी ने कभी उन्हें सीढ़ियों से नीचे नहीं गिराया था. एंबर हर्ड ने जब केट मॉस का जिक्र करके जॉनी डेप पर लगे आरोपों को सच साबित करने की कोशिश की तो जॉनी की वकील ने केट मॉस को कोर्ट में गवानी देने के लिए बुलाया. केट मॉस ने स्वीकारा कि जॉनी डेप के साथ उनके रोमांटिक रिश्ते थे. वे 1994 से 1998 तक साथ थे.
जॉनी डेप (Johnny Depp) इन दिनों अपनी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड (Amber heard) के साथ कानूनी पचड़े में उलझे हुए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस पर मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है, जिसकी सुनवाई के दौरान दोनों सितारे एक-दूसरे को गलत साबित करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस मामले में कई लोग कोर्ट के समक्ष गवाही दे चुके हैं. एंबर हर्ड ने केस की सुनवाई के दौरान अपने एक बयान में कहा कि जॉनी ने केट मॉस को फ्लाइट की सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया था. अब कैट ने मामले में अपना नाम घसीटे जाने के बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने हैरान करने वाली कई बातें बताई हैं. बता दें कि केट मॉस, जॉनी डेप की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं.
जन्नत जुबैर (Jannat Jubair) टीवी की दुनिया की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. उन्हें इंस्टाग्राम पर कई बॉलीवुड सितारों से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. खबर है कि वे अब टीवी के पॉपुलर शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आएंगी.
KGF ने कन्नड़ स्टार यश की लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है और इसके जरिए उन्होंने देश व दुनिया भर में इनक्रेडिबल स्टारडम हासिल किया है. केजीएफ के पहले चैप्टर ने उन्हें ‘आधुनिक समय के एंग्री यंग मैन’ का खिताब दिलाया, तो चैप्टर 2 ने पैन इंडिया का सुपरस्टार बनाया. साथ ही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर वे रिकॉर्ड स्मैशर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब हुए. इस फ्रैंचाइज़ी को करने से पहले भी एक्टर के पास काफी लॉयल फैंडम यानी प्रशंसक थे लेकिन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को वे नापसंद थे. इतना ही नहीं वे उनका एक बयान के जरिए अपमान भी कर चुकी थीं और बाद में उन्हें जबरदस्त ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा.
करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी किया था. पार्टी यश राज स्टूडियो में हुई, जहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शनाया कपूर, मनीष मल्होत्रा, मनीष पॉल, प्रीति जिंटा, विजय देवरकोंडा, रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन सहित लगभग मशहूर सितारे शामिल हुए. वहीं, आज पूरे दिन करण जौहर के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. इन्हीं वायरल वीडियोज से हम आपके लिए 10 ऐसे वीडियोज लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. इन वीडियोज में बर्थडे पार्टी का पूरा नजारा आपको देखने को मिल जाएगा. (वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे ग्लैमरस नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट में करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में पति सूरज नांबियार के साथ शिरकत की थी. मौनी, करण जौहर के बर्थडे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
ल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि ‘शोले’ (Sholay) एक ‘प्रतिष्ठित फिल्म’ का शीर्षक है, जिसका एक प्रतीक के रूप में मनमर्जी से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने इसके साथ ही फिल्म के शीर्षक का दुरुपयोग करने वाले व्यक्तियों द्वारा इसके उपयोग पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, ‘‘अगर कोई एक ऐसी फिल्म है जिसने भारतीयों को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आकर्षित किया है तो वह ‘शोले’ है. यह फिल्म, इसके किरदार, इसके संवाद, सेटिंग और बॉक्स आफिस पर इसकी कमाई- हर लिहाज से यह एक महान फिल्म है. निसंदेह ‘शोले’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में, भारत द्वारा आज तक निर्मित सबसे महान और रिकार्डतोड़ सफलता हासिल करने वाली फिल्मों में से एक है.’’
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक बच्चे के साथ छोटा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बेबी के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बच्चे के सिर को प्यार से किस किया. वीडियो में, रणबीर बच्चे के साथ महमोहक मुस्कान बिखेर रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में, रणबीर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वे एक ग्रे टी-शर्ट के साथ डेनिम पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने नीली टोपी पहनी हुई है. यह वीडियो किसी फिल्म के सेट का नहीं लगता, लेकिन यह जानकारी नहीं है कि रणबीर बच्चे से कहां मिले थे. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘यह डिसाइड नहीं कर पा रहा कि कौन ज्यादा क्यूट है. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘मेरा दिन बना दिया.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘बेबी फीवर.’
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट साड़ी में तीन अलग-अलग पोज में तस्वीरें शेयर की हैं. जैकलीन ने अपने स्टाइल को गजरा लगाकर कंप्लीट किया है. साड़ी और मोगरे के गजरे में जैकलीन की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
दिशा पाटनी (Disha Patani) की शानदार तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर धूम मचाती रहती हैं. एक्ट्रेस ने रेड आउटफिट में पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को लेकर दर्शक काफी रोमांचित हैं. इस फिल्म से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले फिल्म के शूट में भी देखा गया था. फिल्म ने तब फिर सुर्खियां बटोरीं, जब सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने इससे दूरी बना ली. आयुष ने डायरेक्टर के साथ मतभेदों की वजह से फिल्म छोड़ी है. अब चर्चा है कि शहनाज गिल फिल्म को लेकर अपने निर्णय पर फिर से विचार करना चाहती हैं. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो शहनाज गिल इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी, लेकिन जैसी बातें हो रही हैं उससे फिल्म पर बुरा असर पड़ने की संभावनाएं दिख रही हैं. शहनाज इस आशंका से डरी हुई हैं. वे नहीं चाहतीं कि उनकी वजह से फिल्म को किसी तरह का नुकसान पहुंचे. वे इस वजह से फिल्म से जुड़ने के अपने फैसले को पलट सकती हैं.
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) आज ग्लैमर वर्ल्ड का चमकता सितारा हैं. मॉडलिंग और फिल्मों में काम कर करोड़ों की संपत्ति बना चुकी हैं. एक असाइनमेंट के लाखों-करोड़ों फीस लेती हैं. लेकिन मिस वर्ल्ड बनने से पहले मॉडलिंग के लिए ऐश्वर्या को मात्र 15 सौ रुपए मिले थे. ये सुनकर एक बार किसी के लिए यकीन करना मुश्किल हो सकता है लेकिन एक पुराना बिल सामने आया है, जिसमें यही रकम लिखी हुई है. 23 मई साल 1992 का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 1994 में ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड बनने के करीब 2 साल पहले का ये बिल है. इसमें लिखा है कि ऐश्वर्या को एक मैगजीन के शूट के लिए 15 सौ रुपए बतौर मेहनताना मिला था.
पिछले कुछ दिनों से हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री की फिल्में हिंदी वर्जन में भी तहलका मचा रही हैं. ‘KGF 2’ और ‘RRR’ की बॉक्स ऑफिस पर सफलता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसे में लोगों ने अब हिंदी फिल्मों और साउथ की फिल्मों की तुलना करनी शुरू कर दी है. इस मामले पर रवीना टंडन का कहना है कि ‘मैं ऐसा नहीं सोचती, ये हर इंडस्ट्री में एक फेज होता है. साउथ में भी वे अलग तरह की फिल्में बनाने की कोशिश कर रहे हैं ठीक वैसा ही मुंबई इंडस्ट्री में भी हो रहा है. आप रिलीज होने वाली हर हिंदी फिल्म के बारे में सुनते हैं लेकिन आपने रिलीज होने वाली हर साउथ की फिल्म में नहीं सुना होगा. आप सिर्फ सुपर सक्सेसफुल साउथ फिल्मों के बारे में सुनते हैं.’
फिल्म ‘भूल भुलैया 2 और ‘धाकड़’ 20 मई को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जहां वीक डेज में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. वहीं ‘धाकड़’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘भूल भुलैया 2’ के 6 दिन पूरे हो चुके हैं और इतने दिनों में भी यह 84 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर चुकी है. यह अब 100 करोड़ी फिल्म बनने के कागार पर है.
बॉलीवुड में सेलेब्स की डेटिंग की खबरें आती-जाती रहती हैं. सलमान खान-ऐश्वर्या राय से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी तक बॉलीवुड में कई नाम ऐसे हैं, जिनके प्यार के किस्सों ने खूब सुर्खियां बटौरी और फिर उनके ब्रेकअप ने लोगों को मायूस कर दिया. इस पार्टी में एक्स लवर्स कई अपने पार्टनर्स के साथ पहुंचे और कई ने सिंगल ही करण की पार्टी में एंट्री ली.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) को तलाक देने के लिए कोर्ट में पेश हो चुके हैं. इनकी अर्जी पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. इसी बीच एक्टर की कथित फर्स्ट वाइफ रीना रानी (Rina Rani) का ब्राइडल लुक वायरल हो गया है, जिसे एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कम ही किसी बॉलीवुड पार्टी या इवेंट में शिरकत करती हैं. एक्ट्रेस या तो अपनी बेटी वमिका के साथ समय बिताते दिखती हैं या फिर क्रिकेटर हस्बैंड विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनके टूर पर नजर आती हैं. लेकिन अनुष्का करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं और अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब तारीफ बटोरी
फिल्म ‘अनेक’ (Anek) 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ‘अनेक’ में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) एक बार फिर से वर्दी में देखे जाएंगे. वह इस फिल्म में एक अंडर कवर ऑफिसर की भूमिका में हैं. फिल्म रिलीज से पहले आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात बताते हुए कहा कि उनकी लाइफ में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का काफी प्रभाव है. शाहरुख को आयुष्मान अपना ‘आइकन’ मानते हैं.
करण जौहर ने अपना 50वां बर्थडे (Karan Johar 50th birthday bash) खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक ग्रैंड पार्टी भी रखी, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां एक से बढ़कर एक ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, इशान खट्टर, इब्राहिम अली खान सहित तमाम नए सितारों ने अपना जलवा दिखाया. लेकिन करण ने अपनी इस पार्टी से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को इग्नोर कर दिया.
लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), लव रंजन की अगली फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. अब खबर है कि रणबीर- श्रद्धा कपूर अपना मुंबई शेड्यूल पूरा करने के बाद इंटरनेशनल शेड्यूल के लिए रवाना होंगे. दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द ही स्पेन रवाना होंगे.
Entertainment News Live Updates: करण जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन (Karan Johar’s 50th Birthday Party) के अवसर पर बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद शानदार पार्टी रखी . बॉलीवुड से लेकर टीवी, साउथ के सितारों के साथ-साथ स्टारकिस्ड सहित कई दिग्गज लोग इस पार्टी में शामिल हुए. सलमान खान, कैटरीना कैफ- विक्की कौशल, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, काजोल, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, गौरी खान, ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन, रोहित शेट्टी, फराह खान करीना कपूर मलाइका अरोड़ा, शनाया कपूर के अलावा और भी कई अन्य सितारों को पार्टी में स्पॉट किया गया. करण की बर्थडे बैश की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
वहीं बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), एक्टर कमाल आर. खान (KRK) की बायॉग्राफी को प्रमोट करने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. बता दें कि केआरके की बायॉग्राफी ‘कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके’ (Controversial KRK) को अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रमोट करते हुए ट्वीट किया है. अमिताभ के इस ट्वीट से भले ही केआरके खुश हो गए , लेकिन बिग बी के फैन उनसे बेहद खफा लग रहे हैं. अमिताभ के ट्वीट पर यूजर्स बिग-बी से एक के बाद एक सवाल कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते दिखाई दिए.