Entertainment Live Blog 24 January 2022: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं. वह अक्सर अपनी फिल्मों के टीजर, ट्रेलर को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. बैक टू बैक फिल्में देने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar New Apartment) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं. अब उन्हें लेकर कुछ और खबरें आ रही हैं, जिसके अनुसार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने नया फ्लैट खरीद लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने एक नया फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. हालांकि, अभी तक एक्टर की ओर से इन खबरों पर मुहर नहीं लगाई गई है.
इससे पहले दिसंबर में अक्षय कुमार ने अपना एक ऑफिस बेचा था. अंधेरी वेस्ट स्थित अपना यह ऑफिस अक्षय कुमार ने दिसंबर 2021 में 9 करोड़ की कीमत में सेल आउट किया था. जिसके बाद अब उन्होंने एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है. इस खबर के सामने आने के बाद अक्षय कुमार के फैन काफी एक्साइटेड हैं.
‘गहराइयां’ (Gehraiyaan ) का पहला गाना ‘डूबे’ (Doobey Song) आखिरकार रिलीज हो गया है. जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुर्वेदी की बोल्ड केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक जिसकी झलक टीजर में देखने मिली थी, सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंड कर रहा है और अब ‘डूबे’ को भी दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है.