Entertainment Live Blog 29 March 2022: एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार को काफी कुछ खास है. थप्पड़ कांड के लिए विल स्मिथ (Will Smith) के क्रिस रॉक (Chris Rock) और एकेडमी से माफी मांगने से लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप से करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) की विदाई तक, एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड (Bollywood), हॉलीवुड, भोजपुरी समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरों के अपडेट्स.
Entertainment Live News Update 29 March 2022: 94th एकेडमी अवॉर्ड 2022 के दौरान क्रिस रॉक (Chris Rock) को विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा मारे थप्पड़ की हर तरफ चर्चा है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. कई ने इस घटना की निंदा की तो कई विल स्मिथ के सपोर्ट में दिखाई दिए. क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने गए विल स्मिथ ने रोते हुए इसके लिए माफी भी मांगी. पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett Smith) पर क्रिस रॉक के किए जोक पर विल स्मिथ को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ (Will Smith Chris Rock Controversy) जड़ दिया था. ऐसे में अब विल स्मिथ ने इस घटना को लेकर एकेडमी और क्रिस रॉक से ऑफिशियली माफी मांगी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और क्रिस रॉक से पूरी घटना पर माफी मांगी है और अपने गुस्से के पीछे की वजह भी बताई है.
अभिनेता के पोस्ट के अनुसार पत्नी की मेडिकल हेल्थ पर हुए जोक को वह बर्दाश्त नहीं कर सके और अग्रेशन में उन्होंने क्रिस रॉक पर हाथ उठा दिया. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी हरकत के लिए एकेडमी और क्रिस रॉक से भी माफी मांगी.
अधिक पढ़ें ...Lock Upp: पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के कंफेशन पर संग्राम सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘पायल को उनके किसी रिश्तेदारी में बड़े सदस्य ने एक ढोंगी पंडित से मिलवाया था, जो झाड़-फूक और पूजा करवाता था. उसने पायल को यकीन दिलाया था कि आप ये पूजा करवा लो तो आपके सब काम ठीक हो जाएंगे.
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च को रिलीज होने वाली है. रिलीज से दो दिन पहले फिल्म का एक प्रमोशन इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया. ऋषि कपूर के बेटे-एक्टर रणबीर कपूर फिल्म के डायरेक्टर हितेश भाटिया और एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी के साथ इस प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Highest Paid Actress) बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गई हैं. साल 2021 की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन (Celebrity Brand Valuation Report) रिपोर्ट में डफ एंड फेल्प्स ने वैल्यू सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट पहले नंबर की एक्ट्रेस बन गई हैं.
आशा भोसले (Asha Bhosle) बहुत भावुक हो गईं. लता दीदी का यूं अचानक जाना उनके लिए एक बड़े दर्द से कम नहीं हैं और मीडिया से बात करते-करते उनकी आंखे भी नम हो गईं. आशा भोसले ने कहा कहा, ‘मैं जब भी कहीं जाती थी, तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी, वो मुझे कहती थीं कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो. मेरा आशिर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा है. भले तू यहां आए या न आए. माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे नजदीक रहेंगे.’
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने अपनी खूबसूरती से देश-विदेश के लोगों का दिल जीत लिया था. जिस हरनाज संधू की तीन महीने पहले तक लोग तारीफ करते नहीं थकते थे, उसी खूबसूरत मिस यूनिवर्स को लेकर लोगों के सुर बदल गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर अजीबोगरीब कमेंट्स किए जा रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty Workout Video) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हैवी डम्बल उठाकर वर्कआउट करते हुए नजर आ रही हैं. रिया इस वीडियो के जरिए फैंस को फिटनेस गोल देती हुईं नजर आ रही हैं.
क्लोथिंग ब्रांड मान्यवर ने मोहे के लिए आलिया भट्ट का एक नया ऐड रिलीज किया है, जिसमें आलिया को एक दुल्हन के रूप में पेश किया गया है. फैंस को उनका ये ऐड बहुत पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर आलिया की खूबसूरती की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखे के बाद उनके चाहने वाले आलिया पर फिदा हो गए हैं.
उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 8 घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो में उर्फी ने कपड़ों के बजाए अपने शरीर पर अपनी तस्वीरें छिपकाई हुई हैं और एक गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.इस वीडियो में उर्फी ने एक बार फिर से ग्लैमर का तड़का लगाया है.
आलिया भट्ट और रणवीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. मेकर्स और कास्ट ने फिल्म का आखिरी शेड्यूल वाराणसी में पूरा किया है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर आलिया ने खुशी जताई है. उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक वीडियो और कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. आलिया का ये वीडियो और तस्वीरें बेहद खूबसूरत है. इसमें एक प्यार म्यूजिक भी बजता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग को खत्म कर लिया गया हैं और इसी साल 9 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान खान ने कहा कि ‘66 साल के एक्टर के साथ काम करने का शानदार एक्सपीरिएंस रहा. मैं चिरू गुरु को लंबे समय से जानता हूं, वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. उनके बेटे राम चरण भी मेरे अच्छे दोस्त हैं. राम चरण ने फिल्म RRR में शानदार काम किया है. मुझे गर्व होता है और जानकर अच्छा लगता है कि वह बहुत शानदार एक्टिंग कर रहे हैं’.
ब से पंजाब विधान सभा के चुनाव के नतीजे आए हैं, तब से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की कपिल के शो पर वापसी की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. ऐसे में, इस शो के एक लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो का वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) यह पूछते नजर आ रहे हैं कि ‘सिद्धू जी कब वापस लौटेंगे हमारे शो पर?’
सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और दिग्गज डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ बहुत जल्द अपनी अपमकिंग फिल्म ‘जेजीएम’ अनाउंसमेंट कर दिया है. फैंस दोनों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर और डायरेक्टर ने एक बड़े इवेंट के जरिए अपने जेजीएम का ऐलान किया है. यह इवेंट मुंबई में हुआ. इस इवेंट की कई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में विजय को डायरेक्टर और अन्य लोगों के साथ देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर फिल्म ‘अजहर’ का मेकिंग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी फिल्म की शूटिंग से संबंधित कुछ मजेदार खुलासे करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में नरगिस फाखरी कहती हैं, ‘मुझे इमरान को पांच बार किस करना था और मैं इसके लिए ज्यादा चार्ज करने वाली थी क्योंकि मुझे लगने लगा था कि यह मेरे अनुबंध में ही नहीं है. नरगिस कहती है कि मुझे पता है कि इमरान इससे बहुत खुश थे, क्योंकि वह पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं. ‘ओह माय गॉड, मुझे सच में नहीं पता था कि क्या हो रहा है.’ वह वास्तव में झूठा है और उसे यह पसंद है’.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली (Alia Bhatt SS Rajamouli Film) को अनफॉलो कर दिया हैं. हालांकि में इसमें कोई सच्चाई नहीं है. आलिया अब भी राजामौली को फॉलो कर रही हैं. अगर आप आलिया की फॉलोइंग लिस्ट देखेंगे तो उसमें आपको राजामौली का नाम देखा जा सकता है. लेकिन इसमें सच्चाई है कि आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आरआरआर से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए हैं.
सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपने प्रोफेशनल और पर्सनल वजहों से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव सिंगर के फैंस के लिए खुशखबरी है. कनिका ने अपने ब्वॉयफ्रेंड गौतम के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. कनिका और गौतम 20 मई 2022 को शादी करने जा रहे हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की एक फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) लंबे समय से चर्चा में है. पहले फिल्म को लेकर ऐसी खबरें रही हैं कि रणबीर के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर देखी जाएंगी. हालांकि अब ताजा अपडेट के अनुसार, ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने परिणीति को नहीं बल्कि ‘पुष्पा’ (Pushpa) फेम रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को साइन किया है. रिपोर्ट के मानें तो, रश्मिका फिल्म में रणबीर की वाइफ में देखी जाएंगी.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) की एक फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) लंबे समय से चर्चा में है. पहले फिल्म को लेकर ऐसी खबरें रही हैं कि रणबीर के अपोजिट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नजर देखी जाएंगी. हालांकि अब ताजा अपडेट के अनुसार, ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने परिणीति को नहीं बल्कि ‘पुष्पा’ (Pushpa) फेम रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को साइन किया है. रिपोर्ट के मानें तो, रश्मिका फिल्म में रणबीर की वाइफ में देखी जाएंगी.
आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली से नाराज हो गईं. उनकी नाराजगी कि वजह फिल्म में मिले कम स्क्रीन स्पेस को माना जा रहा है. इतना ही नहीं आलिया ने गुस्से में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आरआरआर से जुड़ी पोस्ट्स, तस्वीरों और वीडियो को डिलीट कर दिया है.
अभिषेक बच्चन का यह अंदाज देखकर जहां कुछ फैन हैरानी जाहिर कर रहे हैं तो कई को उनके गुस्से की वजह समझ नहीं आ रही. आमतौर पर अभिषेक बच्चन को शांत और लाइट मूड में ही देखा जाता है, फोटोग्राफर्स की रिक्वेस्ट भी वह कभी नहीं टालते. लेकिन, इस वीडियो से जाहिर होता है कि अभिनेता सोमवार को कुछ खास मूड में नहीं थे.
अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भड़कते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिषेक बच्चन एयरपोर्ट में नजर आ रहे हैं, जहां फोटोज के लिए पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. यह देखकर अभिनेता भड़क उठे (Abhishek Bachchan Angry) और वहीं खड़े हो जाते हैं. इसके बाद वह फोटोग्राफर्स से हटने के लिए कहते हैं.
Entertainment Live News Update 29 March 2022: 94th एकेडमी अवॉर्ड 2022 के दौरान क्रिस रॉक (Chris Rock) को विल स्मिथ (Will Smith) द्वारा मारे थप्पड़ की हर तरफ चर्चा है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. कई ने इस घटना की निंदा की तो कई विल स्मिथ के सपोर्ट में दिखाई दिए. क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद स्टेज पर अपना अवॉर्ड लेने गए विल स्मिथ ने रोते हुए इसके लिए माफी भी मांगी. पत्नी जेडा पिंकेट (Jada Pinkett Smith) पर क्रिस रॉक के किए जोक पर विल स्मिथ को ऐसा गुस्सा आया कि उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ (Will Smith Chris Rock Controversy) जड़ दिया था. ऐसे में अब विल स्मिथ ने इस घटना को लेकर एकेडमी और क्रिस रॉक से ऑफिशियली माफी मांगी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और क्रिस रॉक से पूरी घटना पर माफी मांगी है और अपने गुस्से के पीछे की वजह भी बताई है.
अभिनेता के पोस्ट के अनुसार पत्नी की मेडिकल हेल्थ पर हुए जोक को वह बर्दाश्त नहीं कर सके और अग्रेशन में उन्होंने क्रिस रॉक पर हाथ उठा दिया. अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी हरकत के लिए एकेडमी और क्रिस रॉक से भी माफी मांगी.