यौन उत्तीपड़न के आरोप लगने के बाद क्रिकेटर रोहित के जीवन में आई अशांति, लिया ब्रेक
शंकर भारतीय फिल्म इंडसट्री में एक फेमस फिल्म निर्माता हैं जो वर्तमान में कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ और राम चरण स्टारर ‘आरसी15’ पर काम कर रहे हैं. जून 2021 में शंकर की बेटी ऐश्वर्या ने पुडुचेरी क्रिकेट टीम के कप्तान और स्पोर्ट्स क्लब के सचिव दामोदरन (Rohit Damodaran) के बेटे रोहित से शादी की है. मालूम हो कि पिछले साल 16 साल की एक लड़की ने शंकर के दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) का मामला दर्ज कराया था, जब वो क्रिकेट कोचिंग के लिए गई थी. पांचों लोगों पर पोक्सो एक्ट (POCSO act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब मामला अदालत में चल रहा है तो रोहित ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है.
रोहित ने क्रिकेट को बताया तारणहार
बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले शंकर के दामाद रोहित दामोदरन ने घोषणा की कि वह क्रिकेट से ब्रेक लेने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘मैंने इस निर्णय पर काफी समय से सोचा था और इसके बारे में अपने आप से बहुत गहराई से विचार किया है. क्रिकेट मेरा सबसे बड़ा सपोर्टि सिस्टम है, मेरा तारणहार (saviour) है…और खेल ही है जिसने मुझे खुद को पहचानने के लिए बनाया है कि मैं कौन हूं. इसके बारे में मैं जितना कुछ बयां कर सकता हूं उससे अधिक का ऋणी हूं. खेल के लिए और इस निर्णय के पीछे सबसे बड़ा ड्राइविंग फैक्टर उस खेल के प्रति ईमानदार और विनम्र होना है जिसने मुझे बनाया है.’
जीवन में अशांति की वजह से क्रिकेट से ब्रेक ले रहे रोहित
क्रिकेटर ने आगे लिखा, ‘मैं अपने जीवन में एक अशांति के दौर से गुजर रहा हूं और इसने मैदान पर मुझसे कुछ पवित्रता और शांति छीन ली है. इसलिए जब तक मैं फिर से मैदान पर आने के लिए मानसिक रूप से तैयार महसूस नहीं करता तब तक मेरा फैसला है कि मैं आगामी सत्र के लिए क्रिकेट से कम से कम एक छोटा ब्रेक ले लूं.’
फैंस को समर्थन के लिए कहा शुक्रिया और किया ये वादा
दामोदरन आगे लिखते हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी अच्छे के लिए इस निर्णय को सम्मान और गोपनीयता के साथ पूरा किया जाएगा. हमेशा की तरह, हर समर्थक और शुभचिंतक मुझे प्रिय है और मुझे आशा है कि मैं मजबूत होकर वापस आऊंगा और आप सभी के साथ न्याय करूंगा, मेरे लिए और सबसे महत्वपूर्ण उस खेल के साथ जो मेरे लिए प्यार को परिभाषित करता है – क्रिकेट. तब तक, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझ पर विश्वास किया और जिस खेल से मैं प्यार करता हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hindi Cricket News
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
PHOTOS: मुस्लिम परिवार काली मंदिर में करवा रहा रामायण पाठ, भंडारे में 10000 लोग होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र वायरल