धनुष और विजय सेतुपति ने भरा बोंडा मणि के अस्पताल का बिल
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह से राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का नाम मशहूर है, हालांकि अब वे हमारे बीच नहीं रहे और लोग अभी भी उनके लिए शोक में डूबे हैं. उन्हीं की तरह तमिल सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन बोंडा मणि (Bonda Mani) हैं जो इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल बोंडा का चेन्नई के ओमांदूर सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और हालत नाजुक बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने चिकित्सा खर्चों से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके समर्थन में आकर, धनुष ने उनके मेडिकल बिलों के लिए उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है. कॉमेडियन ने अतरंगी रे स्टार को उनकी मदद के लिए धन्यवाद भी दिया है.
गौरतलब है कि धनुष (Dhanush) से पहले मास्टर फेम अभिनेता विजय सेतुपति (Vijay Sethupati) ने बोंडा मणि के इलाज के लिए 1 लाख रुपये डोनेट किए थे. इसके अलावा अभिनेता वडिवेलु ने भी उनके बिलों के लिए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है. बोंडा के लिए कॉमेडियन बेंजामिन ने सोशल मीडिया पर एक आंसू भरा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें साथी कलाकार की मदद मांगी गई.
बोंडा मणि 59 साल के हैं है और उनका असली नाम केधीस्वरन है जिनका जन्म श्रीलंका मं हुआ था. कॉमेडी के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. 1980 के दशक के दौरान सिंगापुर में काम करने के दौरान वे निर्देशक के. भाग्यराज से मिले, जो एक शो के लिए देश आए थे. बाद में अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान उनका भाग्यराज के साथ फिर मिलना हुआ और तब उन्हें फिल्म पावुन्नु पावुनुथन (1991) में सहायक भूमिका में लिया गया. इसके बाद मणि ने बाद में ‘थेन्ड्रल वरुम थेरू’ (1994) में अपने प्रदर्शन के बाद सकारात्मक समीक्षा हासिल की. वे अपने कई कॉमेडी ट्रैक में महान तमिल अभिनेता वडिवेलु के साथ दिखाई दिए. एक अभिनेता के रूप में प्रतिबद्धताओं के साथ बोंडा मणि ‘साई कलाई कूडम’ नामक एक मंच नाटक मंडली चलाते हैं और नाट्य कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.
राजनीति से भी जुड़े हैं Bonda Mani
बोंडा राजनीति से भई जुड़े हैं, जून 2016 में वे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम राजनीतिक दल में शामिल हो गए. बोंडा मणि ने आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जयललिता से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Comedian, Dhanush, South indian actor, Trending, Vijay Sethupathi