एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ‘आरआरआर’ (RRR) के बाद राम चरण (Ram charan) इन दिनों आचार्य (Acharya) को लेकर चर्चा में हैं जिसे दर्शकों का मिला-जुला रेस्पांस मिला. इस फिल्म की जहां तमाम लोग तारीफ कर रहे हैं तो वहीं बहुत से दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई. लिहाजा दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट (Acharya Box Office Collection) देखने को मिली. हालांकि, चरण की फैन फॉलोइंग (Ram charan Fans) काफी ज्यादा है और लोग उन्हें अभिनय के अलावा पर्सनली भी पसंद करते हैं, इसलिए वे इसे जरूर देखने जाते दिख रहे हैं. हाल ही में जब ‘रंगस्थलम’ स्टार अपनी पत्नी उपासना के साथ हैदराबाद में पिता चिरंजीवी (Chiranjeevi House) के घर गए तो उन्हें अपने फैंस से एक शानदार सरप्राइज मिला.
हैदराबाद में पत्नी संग राम चरण का फैंस ने किया स्वागत
जैसे ही राम चरण और उपासना, (Ram Charan And Upsana) चिरंजीवी के घर पहुंचे तो वहां उनके प्रशंसकों से एक गर्मजोशी से स्वागत किया. जैसे ही अभिनेता अपने पिता के घर से बाहर आ रहे थे तब भारी संख्या में फैंस की भीड़ उनकी कार के पास देखने को मिली और सभी ने उनकी एक झलक देखकर यहां पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. कुछ प्रशंसकों ने राम चरण की कार के सामने ही बड़े-बड़े पटाखे फोड़ दिए और टिंटेड विंडोज के जरिए सभी ने उन्हें अपने फोन में कैप्चर करने की कोशिश भी की. राम चरण ने भी प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाया और उनके हावभाव पर मुस्कुराए.
Visual of #MegaPowerStar @AlwaysRamCharan garu and @upasanakonidela garu coming out from Boss residence
Megafans shared their happiness with our CHIRUTHA about #Acharya #AcharyaDay pic.twitter.com/dDbydwcp7f
— SivaCherry (@sivacherry9) April 29, 2022
वायरल हुआ चरण की कार के पास जलते पटाखों का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें फैंस का चरण के प्रति प्यार देखा जा सकता है. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जलते हुए पटाखे और अभिनेता की कार के पास जमां फैंस की भीड़ देखी जा सकती है. नेटिज़न्स ने वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्हें सही मायने में जनता का व्यक्ति बताया.
पैन इंडिया RC15 की शूटिंग में बिजी हैं Ram Charan
राम चरण ने उनके पिता चिरंजीवी के साथ कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित ‘आचार्य’ में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. फिल्म में जहां पिता-पुत्र की जोड़ी की प्रशंता कर रहे हैं लेकिन कहानी को अच्छा नहीं बता रहे. फिल्म में पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने राम चरण के साथ मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही राम चरण निर्देशक शंकर के साथ अपनी अगली पैन इंडिया फिल्म RC15 की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका अभी टाइटल नहीं आया है. फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य भूमिका में हैं और इसे काफी तेजी से शूट किया जा रहा है. फिल्म के तीन सेड्यूल पूरे हो चुके हैं और मेकर्स जल्द ही इसे पूरा करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chiranjeevi, Ram Charan
Charmme kaur Pics: 'लाइगर' की प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस चार्मी कौर ने भाई को बांधी राखी, लिखी इमोशनल बात
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल की बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार