फिल्मः ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज
ड्यूरेशनः 105 मिनट्स
ओटीटीः नेटफ्लिक्स इंडिया
मुंबई. महानगरों में रहने वाले मिलेनियल्स के बीच रिश्ते बनाने को लेकर अक्सर नई-नई शर्तें आ जाती हैं. कई बार ये रिश्ते एक रात के होते हैं, कई बार ये रिश्ते लम्बे चल नहीं पाते, कई रिश्तों का कोई नाम रख पाना असंभव होता है. दरअसल मामला यह है कि युवा पीढ़ी के सामने एक रिलेशनशिप कोई लक्ष्य नहीं रह गया है. उसे अपनी आजादी, अपना करियर, अपने विचार, अपनी जीवन शैली कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. इन सभी के बावजूद, प्रेम और प्रेम से उपजता रिश्ता अपनी अहमियत दिखा ही देता है, और तमाम कंडीशंस के बावजूद, आप मजबूर हो जाते हैं ढाई आखर प्रेम का पढ़ने के लिए. नेटफ्लिक्स पर हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज (Tuesdays and Fridays)’ (फिल्म हिंदी या हिंगलिश में है). वर्तमान में रिश्तों के बदलते मायनों को समझने का एक नया प्रयास है.
यह फिल्म, दो नवोदित कलाकार, मिस इंडिया 2014 की रनर अप झटालेखा मल्होत्रा (सिया) और पूनम ढिल्लों के सुपुत्र अनमोल ठकेरिया ढिल्लों की (वरुण) मुलाकात से लेकर उनके प्रेम करने और प्रेम प्रदर्शित करने के तरीकों पर बनी है. जहां सिया के माता-पिता का तलाक हो चुका है और उसकी मां (निक्की वालिया) दूसरी शादी करने जा रही हैं, वहीं वरुण के पिता, उसके परिवार को बचपन में छोड़कर चले गए थे.
ऐसे परिवार से आने वाले बच्चों में महत्वकांक्षा तो बहुत होती है, मगर रिश्तों के प्रति उनके भाव विकसित नहीं हो पाते हैं. ऐसे में दोनों मिलते हैं, साथ में समय बिताते हैं लेकिन रिश्ते को एक ठोस आधार देकर, उसे विवाह की तरफ ले जाने में कोई दिलचस्पी नहीं होती. हफ्ते में सिर्फ ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज को डेट करने का तय किया जाता है और फिर एक समय बाद, दोनों को एक दूसरे के बगैर जीने में मजा नहीं आता तो ये दो दिन का प्रतिबन्ध उनके रिश्ते को फुल टाइम रिश्ता बनाने में आड़े आ जाता है. कई साइड ट्रैक्स और सब प्लॉट्स की मदद से दोनों अपनी मानसिक गुत्थियों को सुलझा कर रिश्ते को कहां पहुंचा पाते हैं, फिल्म का आधार वही है.
फिल्म थोड़ी सी हिंदुस्तान और बहुत सी लंदन में शूट की गई है. लन्दन के दृश्य कम हैं, मगर खूबसूरत सेट्स और थोड़े बहुत शॉट्स की मदद से दर्शकों को अच्छे लगते हैं. कई शॉर्ट फिल्म्स, म्यूज़िक वीडियोस और फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी कर चुके इवान मालिगन ने फिल्म के हर दृश्य को ताजा बनाये रखा है. चूंकि आज जेनरेशन को दुखी होने में कुछ खास मजा नहीं आता तो फिल्म के रंग और फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बिलकुल ही युवा पसंद की है. प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं मंदार नगांवकर, जिन्होंने एमी अवार्ड विजेता वेब सीरीज ‘डेल्ही क्राइम’ का प्रोडक्शन डिजाइन किया था.
उनका अनुभव और रचनात्मकता, फिल्म की हर फ्रेम में नज़र आते हैं. टिम्मी आयर्स का आर्ट डायरेक्शन, फिल्म के अलग-अलग सेट्स पर बखूबी देखा जा सकता है. किसी भी समय, एक भी फ्रेम ऐसी नहीं है जो पुरानी नजर आती है. रिश्तों की ताजगी दिखने के लिए आर्ट का फ्रेश होना भी बहुत जरूरी है. फिल्म की सबसे खास बात है फिल्म की एडिटिंग जो संजय लीला भंसाली के भरोसेमंद राजेश पांडेय के हाथ में थी. राजेश इससे पहले, बाजीराव मस्तानी, सरबजीत, लक्ष्मी, और पद्मावत जैसे बड़े बड़े प्रोजेक्ट कर चुके हैं. जिस गति से फिल्म चलती है, दर्शक की निगाहें स्क्रीन से हटाना मुश्किल हैं. राजेश को थ्रिलर या मिस्ट्री फिल्म्स में काम करते देखना एक सुखद अनुभव होगा.
ग्वालियर में जन्मे तरनवीर सिंह कई सालों से हिंदी फिल्मों की दुनिया में काम कर रहे हैं. कभी निर्देशक के सहायक हो जाते हैं, तो कभी फिल्म की कहानी लिख लेते हैं. सुभाष घई के फिल्म स्कूल से निकले तरनवीर ने अयान मुख़र्जी के साथ काम किया है. फिल्म की कहानी भी तरनवीर ने ही लिखी है, इसलिए उनका निर्देशन एकदम सटीक है. फिल्म के दृश्यों में, पटकथा में नवीनता है. डायलॉग्स भी बहुत ही यंग और मजेदार हैं. मगर मूल कहानी में पूरी फिल्म बनने की सम्भावना नहीं थी. इस तरह की कहानी पर हमने पहले भी कई फिल्में देखी हैं, और यही फिल्म की कमज़ोर कड़ी है.
अभिनेत्री झटालेखा ने अच्छा काम किया है. हालांकि, इनका करियर कितना आगे जाएगा, ये कहना जरा मुश्किल है क्योंकि सिया के कैरेक्टर की कई आदतें झटालेखा से मिलती जुलती हैं, ऐसा साफ नजर आता है. एक बिलकुल ही अलग किस्म के रोल के लिए झटालेखा अभी तैयार नहीं हैं. फिल्म के हीरो, पूनम ढिल्लों और प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया के पुत्र हैं अनमोल. दिखने में काफी सजीले नौजवान हैं, कद काठी के साथ ही आवाज भी अच्छी है. अनमोल ने निजी जिन्दगी में अपने माता और पिता को आपस में झगड़ते देखा है, इसलिए एक दृश्य में उनके अंदर का द्वंद्व बाहर आ ही जाता है. अनमोल शायद टिपिकल हिंदी फिल्म हीरो के तौर पर काम करेंगे तो कहीं चूक सकते हैं. उन्हें अभय देओल, राज कुमार राव या आयुष्यमान खुराना की तरह की फिल्में ढूंढनी होंगी. संभवतः उनके पिता उनके करियर में इतनी हेल्प कर सकेंगे. अनमोल लम्बा चलेंगे, ऐसा लगता तो है. बाकी छोटी-छोटी भूमिकाओं में निक्की वालिया, परमीत सेठी, प्रवीण डबास, कामिनी खन्ना और नयन शुक्ला ने अच्छा रोल निभाया है. उनके छोटे से रोल को देख कर लगता है कि जोया मोरानी को और फिल्में मिलनी चाहिए.
संगीत पूरी तरह से फ्लॉप है. टोनी कक्कड़ के कंपोज किए और नेहा कक्कड़ के गाए पंजाबी फ्लेवर के गाने, हिंदी-अंग्रेजी-पंजाबी भाषा के गानों में किसी में भी प्रभाव छोड़ने का दम नहीं है. यहां निर्माता और निर्देशक दोनों मार खा गए. आश्चर्य इसलिए भी है कि फिल्म के सह-निर्माता टी-सीरीज के भूषण कुमार और संजय लीला भंसाली हैं. फिल्म ताजी है. देखने में भी अच्छी है. अश्लीलता की जरूरत नहीं थी और फिल्म में है भी नहीं. फिल्म कई लोगों को बोरिंग लग सकती है, मगर इसकी टारगेट ऑडियंस, ओटीटी देखने वाली युवा पीढ़ी, खास कर लड़कियां, फिल्म को जरूर पसंद करेंगी.undefined
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : | |
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Film review
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 22:12 IST