पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के उन टॉप 5 एक्टर
नई दिल्ली. आजकल लोगों के बीच हिंदी सिनेमा के अलावा क्षेत्रीय सिनेमा भी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. शायद यही वजह है कि भोजपुरी, साउथ और अब पंजाबी फिल्मों के कलाकार भी देशभर में लोकप्रिय होते रहे हैं. इन क्षेत्रीय कलाकारों की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड कलाकारों से कम नहीं हैं. इन दिनों पंजाबी फिल्मों, गानों में काम करने वाले सिंगर्स और एक्टर की काफी चर्चे हो रहे. जो कमाई ले लेकर एक्टिंग के मामले में बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं. तो आइए जानते हैं पंजाबी फिल्मों के बेहतरीन एक्टर्स के बारे में.
गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) साल 2010 में एक्टिंग की दुनिया में अपना पैर रखा था. सिंगर से एक्टर बने गिप्पी की पहली फिल्म ‘मेल करादे रब्बा’ है. इस फिल्म के बाद गिप्पी ने ‘जीने मेरा दिल लुटिया’, ‘लकी दी अनलकी स्टोरी’ और ‘कप्तान’ जैसी फिल्में दी जो दर्शकों को खूब पसंद आई. आपको बता दें कि गिप्पी साल 2015 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ में भी काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिप्पी ग्रेवाल की वार्षिक आय दस करोड़ से अधिक है. जबकि उनका नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर है. वह एक फिल्म के 3-5 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. इसके अलावा, गिप्पी ग्रेवाल सबसे अधिक चार्ज करने करने पंजाबी एक्टर्स में एक हैं. उनकी कमाई मुख्य रूप से फिल्मों और गानों से होती है.
View this post on Instagram
दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक्टिंग के साथ ही साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने हिंदी पंजाबी की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दिलजीत सिंह ने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट (भाग 1और 2), पंजाब 1984, सरदार जी (भाग 1 और 2), सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी है. दिलजीत ने कई संगीत एल्बम एवं फिल्मों में गीत गाए हैं . रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति करीब 150 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
सिंगर से एक्टर बने एम्मी विर्क (Ammy Virk ) भी काफी मशहूर हैं. साल 2015 में आई पंजाबी फिल्म ‘अंग्रेज थी’ उनकी पहली फिल्म है. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद एम्मी को ‘अरदास’, ‘लोंग लाची’, ‘किस्मत’ और ‘मुकलावा’ जैसी फिल्म कर खूब वाहवाही बटोरी. एम्मी बॉलीवुड फिल्म ’83’ और ‘भुज’ में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्रस के अनुसार, एमी विर्क 99 करोड़ के मालिक हैं. वह यह पैसा अपने YouTube चैनल, फिल्मों में एक्टिंग , सिंगिंग और प्रोड्यूस करके कमाते हैं. इसके साथ ही वह कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट का विज्ञापन भी करते हैं.
View this post on Instagram
पंजाबी सिनेमा के सबसे पॉपुलर देव खरौद (Dev Kharoud) ने साल 2008 में ‘हश्र’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘साड्डा हक’, ‘रुपिंदर गांधी- दी गैंगस्टर’, ‘रुपिंदर गांधी-दी रॉबिनहुड’ और ‘जख्मी’ जैसी फिल्में की. रिपोर्ट्स के अनुसार, देव की नेट वर्थ 10-14 करोड़ है.
View this post on Instagram
बिन्नु ढिलोन (Binnu Dhillon) पंजाबी फिल्मों के एक्शन हीरो हैं. साल 2002 में आई फिल्म शहीद ए आजम से डेब्यू करने वाले बिन्नु अपनी बेहतरीन एक्टिंग से राज करते हैं.रिपोर्ट्स के अनुसार, बिन्नु की नेटवर्थ 2023 तक 12 मिलियन डॉलर है.
.
Tags: Diljit Dosanjh, Punjabi news, Punjabi Songs
देश में कहां बनती हैं ट्रेन, एक बोगी पर कितना खर्च आता और कैसे लगते पहिये, देखिये फैक्ट्री के अंदर का नजारा
IPL 2023 Final: GT vs CSK के बीच महामुकाबला आज, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, कौन जाएगा बाहर?
PHOTOS: अब तालिबान-ईरान में क्यों छिड़ी है जंग, रॉकेट-मिसाइल से ताबड़तोड़ हमले, जानें विवाद की वजह