ब्रिटिश भारतीय फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा ने इस बात को लेकर पछतावा जाहिर किया कि ओम पुरी उनकी नवीनतम फिल्म ‘‘वॉयसरॉय हाउस’’ नहीं देख पाएंगे.
ओम पुरी ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. उनका आज सुबह मुंबई स्थित उनके आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
‘‘वॉयसरॉय हाउस’’ फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. यह वर्ष 1947 में भारत पर ब्रिटिश शासन के अंतिम दिनों की पृष्ठभूमि पर बनी है जब भारत आजाद हो रहा था. इस फिल्म में ब्रिटिश अभिनेता हाई बोनविले और हॉलीवुड की अदाकारा गिलियन एंडर्सन ने भी काम किया है.
गुरिंदर ने कहा ‘‘भीषण नुकसान, अत्यंत दुखद. अगर वह फिल्म देखते तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होती. उनके साथ बैठना, इसके बारे में बातें करना ... मैं भारत जाने और उन्हें यह फिल्म दिखाने के लिए उत्सुक थी.’’
उन्होंने कहा ‘‘पटकथा मिलने पर वह बहुत रोमांचित थे और रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ के 35 साल बाद भारत की स्वतंत्रता पर बन रही इस फिल्म के लिए उत्सुक थे. सेट पर वह शरारतें तो करते थे लेकिन घटनाक्रम के महत्व को लेकर बहुत सतर्क रहते थे.’’ गुरिंदर की फिल्में ‘‘भाजी ऑन द बीच’’ और ‘‘बेंड इट लाइक बेकहम’’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. उन्होंने बताया कि सेट पर ओम पुरी अक्सर नए नए विचार देते थे. ‘‘उनके साथ शूटिंग बहुत ही अच्छा अनुभव था.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Om Puri
FIRST PUBLISHED : January 07, 2017, 15:21 IST