पहले जेम्स बॉन्ड (James Bond) एक्टर शॉन कॉनरी. (Photo: https://twitter.com/007)
लंदन. जेम्स बॉन्ड (James Bond) फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज हॉलीवुड एक्टर शॉन कॉनरी (Sean Connery) का शनिवार को निधन हो गया. अपने पांच दशक के कैरियर में उन्होंने दुनिया भर में सराही गई कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया था. बीबीसी के अनुसार, बहामास में रह रहे एक्टर की रात में सोते समय नींद में ही मौत हो गई. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. वे 90 वर्ष के थे.
पांच दशकों (50 सालों) के अपने कैरियर में कॉनेरी ने ‘द हंट फॉर रेड अक्टूबर’, ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड’ जैसी कई प्रशंसित और मुख्यधारा की व्यवसायिक फिल्मों में काम किया था. कॉनेरी का जन्म 25 अगस्त, 1930 को हुआ था. उनके पिता एक कारखाने में काम करते थे और उनकी मां घरों में सफाई का काम करती थीं.
खाली समय में ‘बॉडीबिल्डिंग’ का काम करते थे
उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी और शाही नौसेना में शामिल होने से पहले बिना किसी औपचारिक शिक्षा के दूध पहुंचाने, ताबूत पॉलिश करने और ईंटें बिछाने का काम करने लगे, लेकिन केवल 3 साल बाद पेट में छाले होने की समस्या के कारण उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया था. शुरू में ट्रक चलाने, तटरक्षक का काम करने और एडिनबर्ग कॉलेज ऑफ आर्ट में मॉडलिंग कर उन्होंने अपनी जीविका कमाई. वे खाली समय में ‘बॉडीबिल्डिंग’ का काम भी करते थे.
पहली बार 1956 में उन्होंने बीबीसी द्वारा प्रोड्यूस्ड ‘रेकिम फॉर ए हेवी वेट’ में अभिनय किया. उसके कुछ ही समय बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘नो रोड बैक’ से पदार्पण किया. उसके बाद वे ‘हेल ड्राइवर्स’, ‘एक्शन ऑफ द टाइगर’ और ‘टाइम लॉक’ जैसी फिल्मों में नजर आए.
अपने करियर में उन्हें बड़ी सफलता तब मिली जब कॉनेरी को निर्माता अल्बर्ट ब्रोकोली और हैरी साल्ट्ज़मैन के साथ एक इंटरव्यू के बाद जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए चुन लिया गया. हालांकि उस समय तक वे एक एक्टर के रूप में अपेक्षाकृत कम फेमस थे.
आज भी वे सबसे चहेते जेम्स बॉन्ड माने जाते हैं
उनकी करिश्माई अदाकारी ने समीक्षकों और दर्शकों का दिल जीत लिया और आज भी वे सबसे चहेते जेम्स बॉन्ड माने जाते हैं. उन्होंने पहली बार 1962 में ‘डॉ नो’ में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाई थी. उसके बाद उन्होंने ‘फ्रॉम रूस विद लव’ (1963), ‘गोल्डफिंगर’ (1964), ‘थंडरबॉल’ (1965), ‘यू वनली लिव ट्वाइस’ (1967), ‘डायमंड्स आर फॉरेवर’ (1971) और ‘नेवर से नेवर अगेन’ (1983) में काम किया था.
कॉनरी को ब्रायन डी पाल्मा की 1987 में आयी फिल्म ‘द अनटचेबल्स’ के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. जेम्स बॉन्ड सीरिज के निर्माता माइकल जी विल्सन और बारबरा ब्रोकोली ने ट्वीट कर कहा कि वे कॉनेरी के निधन से शोक में हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वे हमेशा असली जेम्स बॉन्ड थे और उन्हें इसी के लिए याद किया जाएगा जो ‘द नेम इज बॉन्ड... जेम्स बॉन्ड’ शब्दों के साथ पर्दे पर आता था और जासूस के किरदार में अपने करिश्माई और हाजिरजवाब अंदाज से तहलका मचा जाता था. बॉन्ड फिल्म फ्रेंचाइजी की सफलता का श्रेय बेशक कॉनेरी को जाता है और हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे.’
कॉनेरी के बाद बॉन्ड का किरदार निभाने वाले रोजर मूर के परिवार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. हॉलीवुड एक्टर ह्यूग जैकमैन और सैम नील ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. जैकमैन ने ट्वीट किया, ‘मैं कॉनेरी को आदर्श मान कर बड़ा हुआ. पर्दे पर और असल जिंदगी में भी वह दिग्गज थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
भारत में लता मंगेशकर, रितिक रोशन, अभिषेक बच्चन और रणदीप हुड्डा जैसी हस्तियों ने कॉनेरी के निधन पर शोक जताया. लता मंगेशकर ने ट्वीट किया, ‘यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि सर शॉन कॉनेरी अब नहीं रहे. बॉन्ड सीरिज के सर्वश्रेष्ठ बॉन्ड बनकर उन्होंने दर्शकों को रोमांचित किया और खुद को मनोरंजन जगत की सबसे करिश्माई हस्तियों में से एक के रूप में स्थापित किया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood stars, James bond
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे