एक्ट्रेस ने बताया 15 साल की उम्र में हुआ था रेप, मां की जानपहचान का था वो शख्स
News18Hindi Updated: September 25, 2019, 10:34 AM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर.
डेमी (Demi Moore) ने कहा, ''एक दिन जब मैं घर पहुंचीं तो वह शख्स घर में मेरा इंतजार कर रहा था. उसके पास घर की चाबियां थीं.''
- News18Hindi
- Last Updated: September 25, 2019, 10:34 AM IST
हॉलीवुड एक्ट्रेस डेमी मूर (Demi Moore) ने अपनी किताब 'इनसाइड आउट' (Inside Out) में अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी किताब में बताया कि 15 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था. वह शख्स उनकी मां को जानता था. डेमी ने कहा, ''एक दिन जब मैं घर पहुंचीं तो वह शख्स मेरा इंतजार कर रहा था. उसके पास घर की चाबियां थीं. उस शख्स ने दावा किया कि मेरr मां ने 500 डॉलर के लिए मुझे उसे बेच दिया है. वह रेप था और जिंदगी बर्बाद कर देने वाला धोखा.''
जब डेमी से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि उनकी मां ने पैसों के बदले उन्हें बेचा तो उन्होंने कहा, ''कहीं गहराई से मेरा दिल इस बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन हां, उन्होंने उसे कुछ छूट तो दी होगी.'' डेमी ने अपनी किताब में लिखा है उन्हें उन पैरेंट्स ने पाला जो खुद शराब की लत और मानसिक बीमारियों से जंग लड़ रहे थे. डेमी ने बताया कि जब वह 12 साल की थीं तो उनकी मां ने सुसाइड की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "ये मेरे लिए जिंदगी बदलकर रख देने वाला पल था. इसके बाद मेरा सारा बचपन खत्म हो गया."
डेमी ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी और सिंगिंग और एक्टिंग के ऑडिशन देने लगीं. वह भी अपने पैरेंट्स की तरह नशे और ड्रग्स की लत से घिर गईं. डेमी ने कहा, ''मेरे पास ऐसा कोई नहीं था जो कहे 'बहुत हो गया, बस करो.''
यह भी पढ़ें:
सलमान खान को फिर दी जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट वायरल
सनी देओल के बेटे करण देओल पर भड़का ये एक्टर, कहा- कभी नहीं होगा सफल
रानू मंडल ने सड़क पर गाया मोहम्मद रफी का गाना, वायरल हुआ ये वीडियो
जब डेमी से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि उनकी मां ने पैसों के बदले उन्हें बेचा तो उन्होंने कहा, ''कहीं गहराई से मेरा दिल इस बात पर यकीन नहीं करता. लेकिन हां, उन्होंने उसे कुछ छूट तो दी होगी.'' डेमी ने अपनी किताब में लिखा है उन्हें उन पैरेंट्स ने पाला जो खुद शराब की लत और मानसिक बीमारियों से जंग लड़ रहे थे. डेमी ने बताया कि जब वह 12 साल की थीं तो उनकी मां ने सुसाइड की कोशिश की थी. उन्होंने बताया, "ये मेरे लिए जिंदगी बदलकर रख देने वाला पल था. इसके बाद मेरा सारा बचपन खत्म हो गया."
Loading...
View this post on Instagram
डेमी ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी और सिंगिंग और एक्टिंग के ऑडिशन देने लगीं. वह भी अपने पैरेंट्स की तरह नशे और ड्रग्स की लत से घिर गईं. डेमी ने कहा, ''मेरे पास ऐसा कोई नहीं था जो कहे 'बहुत हो गया, बस करो.''
यह भी पढ़ें:
सलमान खान को फिर दी जान से मारने की धमकी, फेसबुक पोस्ट वायरल
सनी देओल के बेटे करण देओल पर भड़का ये एक्टर, कहा- कभी नहीं होगा सफल
रानू मंडल ने सड़क पर गाया मोहम्मद रफी का गाना, वायरल हुआ ये वीडियो
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए हॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: September 25, 2019, 9:39 AM IST
Loading...