जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस (Amber heard Johnny Depp Case) लगातार चर्चा में बना हुआ है. पिछले 19 दिनों वर्जीनिया की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. हाल में जानी और एम्बर दोनों ने अपने-अपने बयान और गवाही दर्ज करवाई. इन सबके बीच, हॉलीवुड एक्ट्रेस ईवा ग्रीन ने अपने को-एक्टर रहे जॉनी को सपोर्ट में आवाज उठाई. ईवा और जॉनी ने फिल्म डार्क शैडो में साथ काम किया. ईवा ने जॉनी के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में दोनों को साथ में खड़े देखा जा सकता है.
ईवा ग्रीन (Eva Green Support Johnny Depp) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए जॉनी का समर्थन किया और कहा कि वह काफी दिलदार बताया है. उनकी सच्चाई दुनिया के सामने आएगी. उन्होंने लिखा,”मुझे कोई संदेह नहीं है कि जॉनी अपने अच्छे नाम और अद्भुत दिल के साथ दुनिया के सामने आएगा, और जीवन उनके और उनके फैमिली के लिए पहले से बेहतर होगा.”
जॉनी डेप के समर्थन में ईवा (Eva Green Support Johnny Depp) के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में नेटिज़न्स को बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, “जॉनी को वह न्याय मिलेगा जिसके वह हकदार हैं और हम जानते हैं!!!!” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, “जॉनी के पास सोने का दिल है.” जबकि कई फैंस ने जॉनी को सपोर्ट करने के लिए ईवा ग्रीन का आभार जताया.
जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड (Amber Heard Johnny Depp)के खिलाफ 50 मिलियन अमरीकी डालर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. मामला एक अखबार के आर्टिक को लेकर है जिसे एम्बर ने लिखा था और जॉनी का आरोप है कि इस आर्टिकल से उनके करियर पर नकारात्मक असर पड़ा है. जबकि अंबर ने उस लेख में किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने अपने आर्टिकल में घरेलू हिंसा के शिकार होने का दावा किया था.
हाल ही में, जॉनी के वकील ने एम्बर हर्ड से जिरह की और उससे यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण के उनके दावों के बारे में पूछा. एम्बर ने जॉनी पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने कोर्ट में नकार दिया. एम्बर की बहन व्हिटनी हेनरिकेज ने भी गवाही देते हुए जॉनी पर मारपीट के आरोप लगाए. वहीं, जॉनी ने इस सभी आरोपों को खारिज किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hollywood, Hollywood stars
रणबीर कपूर ने शर्टलेस होकर वाणी कपूर के साथ करवाया सिजलिंग फोटोशूट, तस्वीरों में दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री
Raashi khanna Pics: क्या आपने देखा राशि खन्ना का अभी तक का सबसे सिजलिंग अवतार? लोगों की थमी निगाहें!
चाणक्य नीति: ऐसे करें परफेक्ट जीवनसाथी का चुनाव, इन गुणों पर ध्यान देकर चुनें बेस्ट लाइफ पार्टनर