अमेरिकन सिंगर डोजा केट का अंदाज खींच रहा ध्यान. (pc:twitter@PopBase)
मुंबई. ‘पेरिस फैशन वीक’ (Paris Fashion Week) नाम सुनते ही आपके दिमाग में कुछ डिफरेंट आउटफिट या फैशन किए मॉडल्स के चेहरे सामने आ गए होंगे. यह वीक कुछ है ही ऐसा, जहां ऐसी क्रिएटीविटी देखने को मिलती है जो लोग सोच भी नहीं पाते. ऐसा ही कुछ हाल ही पेरिस फैशन वीक 2023 में देखने को मिला. इसमें मॉडल डोजा कैट (Doja Cat) के रेड अवतार ने लोगों को अपनी ओर इस कदर खींचा की नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया. वे 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार होकर इवेंट में पहुंची और उन्हें देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई.
अमेरिकन रैपर (American Rapper) डोजा केट का यह अनोखा अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डोजा के वीडियोज सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किए जा रहे हैं. पेरिस फैशन वीक में अक्सर कुछ ना कुछ इनोवेटिव देखने को मिल जाता है. सभी की कोशिश रहती है कि वे कुछ ऐसा पहनकर आएं जो चर्चा का विषय बन जाए. ऐसा करने में डोजा पूरी तरह से कामयाब हो गईं और फिलहाल सिर्फ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं.
View this post on Instagram
डोजा के लिए आसान नहीं रहा
डोजा केट के लिए यह स्टाइल कैरी करना आसान नहीं रहा. 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल को हाथों से उनकी पूरे शरीर पर लगाया गया. उनके इस लुक को तैयार करने में 5 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा. इसके लिए पहले डोजा को सिर से लेकर पैर तक क्रिमसन कलर में पेंट किया गया. इसके बाद उनकी बॉडी पर क्रिस्टल लगाए गए. क्रिस्टल लगाने से पहले उनकी बॉडी पर पेंट के बाद गोल्ड डस्ट लगाई गई ताकि वे इवेंट के दौरान शाइन कर सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Hollywood, Social Viral