होम /न्यूज /मनोरंजन /Ukraine Crisis को लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर कर दिखाया हाल

Ukraine Crisis को लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर कर दिखाया हाल

Ukraine Crisis को  लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर बताया क्या है यूक्रेन‍ियन लोगों  का हाल : फोटो साभार/ इंस्टाग्राम

Ukraine Crisis को लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर बताया क्या है यूक्रेन‍ियन लोगों का हाल : फोटो साभार/ इंस्टाग्राम

हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने (Angelina Jolie) हाल ही में रूस-यूक्रेन संकट के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना का एक स ...अधिक पढ़ें

Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के सैन्य कार्यवाई ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई इलाको में अफरातफरी का माहौल है. रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अब खतरनाक मोड़ लेती जा रही है और ऐसे में यूक्रेनी लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. यूक्रेन पर आए इस संकट के बीच हॉलीवुड के सुपरस्टार्स मदद के लिए सामने आए हैं. हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) उनकी वाइफ एक्ट्रेस ब्लैक लिवली (Blake Lively) और एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युद्ध के शिकार हुए लोगों की मदद करने की अपील की है।

यूक्रेनी रिफ्यूजी सेंटर का वीडिया किया शेयर
हॉलीवुड सुपरस्टार एंजेलिना जोली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूक्रेनी रिफ्यूजी की एक वीडियो शेयर उन लोगों के लिए प्रार्थना की. साथ ही ये भी बताया कि यूनाइनेड नेशंस हाई कमिशनर फॉर रिफ्यूजी (UNHCR) उनकी लगातार मदद कर रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ’48 घंटों से भी कम समय में 50,000 से अधिक लोग यूक्रेन छोड़कर मोल्दोवा चले गए हैं.’

बता दें कि मल्डोवा, यूक्रेन की सीमा पर स्थ‍ित है. इससे पहले, एंजेलिना जोली अपने सोशल अकाउंट से रूस-यूक्रेन संकट के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए एक संदेश शेयर की थी, जिसमें लिखा था, ‘आप में से कई लोगों की तरह, मैं भी यूक्रेन के लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं .’

Angelina Jolie, एंजेलिना जोली, Ryan Reynolds, रयान रेनॉल्ड्स, Blake Lively,ब्लैक लिवली Ukraine, Russia, Ukraine Russian crisis, Russian war, Vladimir Putin, Ukraine President, यूक्रेन, रूस, यूक्रेन रूसी संकट, रूसी युद्ध, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति,

Ukraine Crisis को लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर बताया क्या है यूक्रेन‍ियन लोगों का हाल : फोटो साभार/instagram

रयान रेनॉल्ड्स-ब्लैक लिवली का पोस्ट
एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) की मदद की गुहार के बाद हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स ने भी आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर लोगों से यूक्रेन के लोगों की मदद करने की अपील की है. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ’48 घंटों में, अनगिनत यूक्रेनियन अपने घरों को छोड़कर पड़ोसी देशों में जाने के लिए मजबूर हो गए. उन्हें सुरक्षा की जरूरत है.

Angelina Jolie, एंजेलिना जोली, Ryan Reynolds, रयान रेनॉल्ड्स, Blake Lively,ब्लैक लिवली Ukraine, Russia, Ukraine Russian crisis, Russian war, Vladimir Putin, Ukraine President, यूक्रेन, रूस, यूक्रेन रूसी संकट, रूसी युद्ध, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति,

Ukraine Crisis को लेकर हॉलीवुड सितारों ने लगाई मदद की गुहार, Angelina Jolie ने वीडियो शेयर बताया क्या है यूक्रेन‍ियन लोगों का हाल : फोटो साभार/instagram

बता दें कि एक्टर रयान रेनॉल्ड्स  की तरह उनकी वाइफ एक्ट्रेस ब्लैक लिवली (Blake Lively) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लोगों से डोनेट करने की अपील की हैं.

Tags: Angelina jolie

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें