मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर (Kirron Kher) की सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं. किरण ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है, उनका इलाज चल रहा है. खबर है कि अनुपम खेर ने पत्नी की देखरेख के चलते अपने एक बड़े प्रोजेक्ट को छोड़ दिया है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी पत्नी के साथ बिता सकें.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी (NBC) की सीरीज 'न्यू एमस्टरडम (New Amsterdam)' को फिलहाल के लिए अलविदा कह दिया है. अनुपम इस सीरीज में डॉक्टर विजय कपूर का किरदार निभा रहे थे. ये एक मेडिकल ड्रामा सीरीज है, जिसका तीसरा सीजन इन दिनों टीवी पर आ रहा है.
अनुपम साल 2018 से लगातार इस सीरीज का हिस्सा बने हुए थे. शो में अनुपम खेर के कैरेक्टर विजय कपूर से इस्तीफा दे दिया है और वो बेलेवू अस्पताल को अलविदा कह चुके हैं. इससे साफ है कि फिलहाल कुछ समय के लिए उनके कैरेक्टर को विराम दे दिया गया है.
आपको बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर ने अपने बेटे सिकंदर के साथ किरण खेरकी सेहत को लेकर ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया था. उन्होंने लिखा, 'यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह न फैले. मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल मायलोमा , एक तरह के ब्लड कैंसर से पीड़ित है. वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अधिक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी. हम खुशनसीब हैं कि वे बेहतरीन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. वे हमेशा फाइटर रही हैं. किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है. उनके दिल में हमेशा प्यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं. आप अपनी दुआओं में किरण के लिए अपना प्यार ऐसे ही भेजते रहे. वह ठीक है और रिवकर कर रही है. हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Kirron Kher
FIRST PUBLISHED : April 15, 2021, 14:06 IST